वनविभाग रतनगढ़ की टीम को मिली बडी सफलता, रतनगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम डाबडा कला मे वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाने के लिए अवैध रुप से चलाई जा रही।

निर्मल मूंदड़ा November 28, 2023, 6:26 pm Technology

रतनगढ़ । वन परिक्षेत्र रतनगढ़ के अंतर्गत ग्राम डाबडा कला के जंगलो मे वनविभाग की टिम को वन सम्पदा को नुकसान पहुचाने के लिए अवैध रुप से चलाई जा रही एक जैसीबी मशीन सहित 2 आरोपियों को मौका स्थल से गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला वन मंडलाधिकारी महोदय एस.के. अटोदे नीमच एवं उप वन मंडलाधिकारी दशरथ अखण्ड नीमच के दिशा निर्देशानुसार एवं वन परि क्षेत्राधिकारी प्रताप लाल गेहलोत के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार सायं वन परिक्षेत्र रतनगढ़ के बीट डाबडा कला के कक्ष क्रमांक पी 173 मे अवैध रुप से झाड़ियो की सफाई करते हुए आरोपियों को वन विभाग के कर्मचारियों के दल द्वारा एक जेसीबी मशीन क्रमांक आर.जे. 09 EA/4766 को मौके से जप्त कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। आरोपियों मे बंशीलाल पिता घीसालाल तेली निवासी डाबडा कला व कमलेश पिता उदयराम बलाई निवासी फत्ताखैडी को गिरफ्तार कर प्रकरण क्रमांक 3388/21 दिनांक 27/11/2023 अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान राजेंद्र तुगनावत वन परीक्षेत्र सहायक उमर, मांगीलाल प्रजापति वन परीक्षेत्र सहायक बाणदा, बाबुलाल दायणा वन परिक्षेत्र सहायक ताल, बीट गार्ड निरंजन पाराशर, बीट गार्ड मदनलाल धनगर, बीट गार्ड सदाशिव धाकड़, सुरक्षा श्रमिक जमनालाल धाकड़ सहित वाहन चालक बालकिशन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post