जेएसजी संगिनी ग्रेटर का दिवाली मिलन समारोह संपन्न

Neemuch headlines November 27, 2023, 6:26 pm Technology

नीमच । संगिनी ग्रेटर ने नटराज रेस्टोरेंट (एक निजी होटल) में दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया सबसे पहले दीप प्रजवलित पदाधिकारीयों ने किया। फिर नवकार मंत्र से कार्यक्रम की शुभारंभ किया उसके बाद दिवाली ग्रुप गेम धार्मिक प्रतियोगिता उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता दीपावली थाली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई । उसके बाद तपस्वियों का बहुमान किया गया। माला दुपट्टा साल और पुरस्कार शील्ड उपहार सामग्री से सभी प्रतियोगिता वाली बहनों को सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगिता का निर्णायक जज द्वारा परिणाम घोषित कर उद्घोषित किया गया।

सभी प्रतियोगीताओ में विजेता उपविजेताओं को को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया । ग्रुप अध्यक्ष तारा वया ने सभी संगीनी बहनों को दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हुवे ग्रुप में सभी सेवा प्रकल्प, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेलकूद प्रतियोगिताओं में बहर्नो द्वारा निरंतर सहभागिता के लिए सम्मान किया। कल्पना मोगरा ने प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में मिल्क केक से मुंह मीठा कराया। इसमें रीजनल उपाध्यक्ष प्रकाश चोरडिया धर्म सभा कोऑर्डिनेटर रानी राणा झोन कोऑर्डिनेटर सुभाष बाफना जेएसजी ग्रेटर अध्यक्ष पारस जैन सचिव सुशील नागोरी कोषाध्यक्ष दीपक चोरड़िया संगिनी पूर्व अध्यक्ष कीर्ति मोड़ी वर्तमान अध्यक्ष तारा वया सचिव गुणबाला नांदेचा कोषाध्यक्ष राखी कोचेट्टा उपाध्यक्ष राज पामेचा चंदा मेहता, सहसचिव मंजू मेहता, सह कोषाध्यक्ष अध्यक्ष मंजू चोरड़िया, संगिनी सदस्या कृष्णा चेलावत रेणु चौधरी, कल्पना मोगरा, सुनीता चौधरी, सीमा पामँचा, सरिता लासोड, किरण लासोड, कुसुम बोरिया, कल्पना छाजेड़, अनीता जैन, चंदा छिंगावत, चंदनबाला जैन, मंजू जैन, पुष्पा सोनी, शकुन्तला मारू, अलका बाफना, माया वीरवाल, सविता डूंगरवाल, नर्मता डूंगरवाल, रेनू सुराणा, रेखा गांधी, संतोष जैन, सरिता जैन, ज्योति कोठारी, सुषमा कोठारी, पदमा चोरडिया, बिंदु चोरड़िया, पुष्पा राणावत, सुनीता मेहता, निर्मला नांदेचा, संगिनी सदस्य बहने उपस्थित थी। संचालन राखी कोचेटा ने किया तथा आभार सचिव गुणबाला नांदेचा व्यक्त ने किया ।

Related Post