Latest News

महादेव सट्टेबाजी घोटाला : पीएम मोदी का भूपेश बघेल से सवाल, घोटाले में कितना पैसा मिला?

Neemuch headlines November 13, 2023, 2:11 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया किया कि घोटाले में उन्हें कित पैसा मिला? पीएम ने भावेश नसेल पर हमला करने या कटा कि जन ५७२ ५ार साल का हुजा था। लेकिन पहले ढ़ाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया। जब ढाईई साल पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं... कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा? कांग्रेस के गणितबाजों से सवाल PSC घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का भी है... जिन हजारों युवाओं ने दिन-रात पढ़ाई करके, परीक्षा पास की थी, उनको किस फॉर्मूले से बाहर निकाला गया? कांग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फॉर्मूले से भर्ती किया गया? उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो पत्रकार मित्र और राजनीतिक विश्लेषक आते हैं वो सीना तानकर कहते हैं। शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद हार रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त, प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। यहां की महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए। कांग्रेस भी ये समझ गई है। कि चला चली की बेला है, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है।

Related Post