Latest News

160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी नमो भारत ट्रेन, जानिए क्या है इसमें खास

Neemuch headlines October 20, 2023, 12:10 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र क्या है ट्रेन में खास ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक का सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपए का टिकट लेना होगा।

हालांकि न्यूनतम किराया मात्र 20 रुपए होगा।

• नमो भारत ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। कुल छह कोच की प्रत्येक ट्रेन में एक कोच प्रीमियम श्रेणी का होगा।

• नमो भारत ट्रेन में बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं की सहूलियत का खास ख्याल रखा गया है। महिलाओं के लिए अलग कोच के साथ- साथ मुख्य स्टेशनों पर बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है।

• सभी स्टेशनों पर टॉयलेटस भी बनाए गए हैं। इनका उपयोग निशुल्क किया जा सकेगा। स्टेशनों पर लगी आरओ मशीन से यात्रियों को पानी निशुल्क मिलेगा।

• राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल आठ आरआरटीएस गलियारे की पहचान की गई है जिसमें पहले चरण में तीन गलियारों दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी- अलवर और दिल्ली- पानीपत के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी गई है।

• आरआरटीएस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक नई रेल आधारित, उच्च गति, उच्च आवृत्ति के साथ क्षेत्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली प्रणाली है।

• यह एक परिवर्तनकारी क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसमें अंतर शहरी आवागमन के लिए हर 15 मिनट में उच्च गति वाली ट्रेन उपलब्ध होगी और आवश्यकता के अनुसार यह हर पांच मिनट में भी उपलब्ध हो सकती है।

• दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ गलियारा 30,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।

• दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कोरिडोर का काम पूरा होने के बाद रोज 8 लाख लोग इस ट्रैक पर सफर करेंगे। फिल्हाल दिल्ली से मेरठ जाने में 2 से 3 घंटे लगते हैं। पीएम मोदी करेंगे 17 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आरआरटीएस के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया।

दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड इसके उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही मोदी भारत में आरआरटीएस की शुरुआत करते हुए साहिबाबाद और दुहाई डिपों को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

दिल्ली- गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलचर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने आठ मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ गलियारे की नींव रखी थी। नए विश्व स्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के जरिए देश में क्षेत्रीय संपर्क को बदलने की प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुसार आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है।

Related Post