Latest News

‘’ खेलो एमपी यूथ गेम्‍स-2023’’ जिला व ब्‍लॉकस्‍तर पर आयोजित होगें विभिन्‍न खेल

Neemuch headlines September 12, 2023, 8:03 pm Technology

नीमच । प्रदेश में आयोजित किये गये ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ 2022 की र्तज पर ‘’खेलो यूथ गेम्‍स’’ का आयोजन ब्‍लॉक, जिला, संभाग एंव राज्‍यस्तर पर किया जा रहा है। खेलो एमपी यूथ गेम्‍स’’ के अंतर्गत ब्‍लॉक स्‍तर पर चयन स्‍पर्धा, जिला एंव संभागस्‍तर पर 18 खेलों का आयेाजन किया जावेगा तथा 6 खेल सीधे राज्‍य स्‍तर पर सहभागिता करेगें।

खेल प्रतियोगिता का आयोजन संबंधित खेल के अंतर्राष्‍ट्रीय व राष्‍ट्रीय महासंघो के निर्धारित मापदण्‍डों, नियमों के तहत किया जावेगा। एक खिलाडी एक खेल में भाग ले सकेगा।‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ के आयोजन के लिए ब्‍लॉक, जिला, संभाग एवं राज्‍यस्‍तर पर चयन समिति, प्रोटेस्‍ट समिति का गठन किया गया है। कलेक्‍टर  दिनेश जैन एंव पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार तोलानी की अध्‍यक्षता में मंगलवार को खेल संघो के प्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्न हुई।

बैठक में कलेक्‍टर  दिनेश जैन ने ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ के जिले में सफलतापूर्वक आयोजन की रूपरेखा तय कर संबंधित अधिकारियों को दायित्‍व सौपे गये है। ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ का आयोजन प्रतिवर्ष किया जावेगा। जिसमें 18 वर्ष से कम आयु) 31 दिसम्‍बर 2023 की स्थिति में) के बालक एंव बालिका खिलाडी प्रतिभागिता कर सकेगें। वर्ष 2023-24 का आयोजन सितम्‍बर-अक्‍टूबर-2023 के मध्‍य किया जावेगा। जिला एवं संभाग स्‍तर पर आयोजन प्रदेश में प्रचलित 18 खेलों एथलेटिक्‍स, बास्‍केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, जूडो, कबडडी, खो-खो, मलखम्‍ब, तैराकी, वेटफिटिंग, कुश्‍ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्‍हालीबॉल, टेनिस एवं शतरंज में किया जावेगा।

बैठक में नगरीय निकायों, जिला शिक्षा विभाग को उक्‍त आयेाजन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिए गये है। बैठक में एडीएम सुश्री नेहामीना , जिला पंचायत सीईओश्री गुरूप्रसाद, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला खेल एंव युवक कल्‍याण अधिकारी नीमच ने खेलो एमपी यूथ गेम्‍स आयोजन की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की। पुरस्‍कार व प्रोत्‍साहन- ‘’खेलो इण्डिया यूथ गेम्‍स’’ को अधिक आकर्षक एंव प्रभावी बनाने के उददेश्‍य से संभाग व जिलेवार पदक तालिका बनायी जावेगी। वरीयता का निर्धारण प्राप्‍त स्‍वर्ण पदक के आधार पर किया जावेगा। सर्वाधिक स्‍वर्ण पदक विजेता जिले को ओवरऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी प्रदान की जावेगी। प्रत्येक खेल में बालक एंव बालिका खिलाडी को बेस्‍ट पुरूष एथलीट एंव बेस्‍ट महिला एथलीट से सम्‍मानित किया जावेगा। दलीय एंव व्‍यक्गित खेल के बालक एंव बालिका खिलाडियों को पृथक-पृथक प्रथम पुरूस्‍कार 31 हजार रूपये, द्धितीय पुरूस्‍कार 21 हजार रूपये, तृतीय एवं चतुर्थ पुरूस्‍कार 11-11 हजार रूपये पुरूस्‍कार प्रदान किया जावेगा।

Related Post