Latest News

नीमच के श्री मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर प्रभात फेरी, इंदिरा नगर नीमच द्वारा भव्य छप्पन भोग – सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न

NEEMUCH HEADLINES August 24, 2025, 4:33 pm Technology

नीमच। श्री मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर, इंदिरा नगर से निकली प्रभात फेरी रोकड़िया बालाजी दर्शन करती हुई होरी हनुमान मंदिर पहुंची। इस मंगल यात्रा में तीन बसों और कई वाहनों से सैकड़ों भक्त सम्मिलित हुए, वहीं आयोजन स्थल पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

समिति के मुकेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर प्रभात फेरी से गूँज रहा इंदिरा नगर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी आज भी प्रतिदिन प्रातः 6 बजे गली–गली, मोहल्लों में निकल रही है। भक्त राम नाम व हनुमान भजनों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा ने भक्तों में नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्प का संचार किया है।* होरी हनुमान जी की यात्रा के साथ छप्पन भोग का विशेष आयोजन हुआ।

भक्तों ने श्रद्धा से बोली लगाई, जिसमें प्रथम थाली की बोली ₹21,000 से प्रारंभ हुई और न्यूनतम बोली ₹2100 तक रही। कुल 22 थालियों में छप्पन भोग सजाकर भगवान को अर्पित किया गया। नाहरगढ़ प्रभात फेरी मंडल से संदीप जी शर्मा, कमल जी बैरागी, रजनीश जी जैन और यशपाल नागदा (अडमलिया), विजेंद्र नागदा म्यूजिशियन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने अपने मधुर भजनों से भक्ति रस में सभी को सराबोर कर दिया। आर्गन और ढोलक की थाप पर भक्त झूमते नजर आए और पूरा वातावरण राम–हनुमान भक्ति से गूंज उठा। पूजारी पंडित लोकेश मेनारिया का सानिध्य संपूर्ण कार्यक्रम में होरी हनुमान जी के पुजारी पंडित लोकेश जी मेनारिया का विशेष सानिध्य रहा।

समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने उनका तिलक लगाकर, शाल–श्रीफल और दुपट्टा उड़ा कर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। पंडित जी ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके करकमलों से ही भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने पूरे आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सामूहिक राम भजन व हनुमान चालीसा से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इसे भक्ति, आनंद और आध्यात्मिक अनुभव का अद्भुत संगम बताया। उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ और सहयोग :- राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव जनवरी 2024 से अखंड प्रभात फेरी निरंतर चल रही है। यात्रा के पूर्व भी प्रभात फेरी निकालकर सभी भक्त यात्रा के लिए रवाना हुए।

भोजन व्यवस्था के अंतर्गत सुबह नाश्ता, लगभग 11 प्रकार का तथा रात्रि में लगभग 15 प्रकार के व्यंजनों का भोजन प्रसाद परोसा गया। आयोजन का प्रति व्यक्ति खर्च लगभग ₹600 आया, जबकि भक्तों से मात्र ₹300 का ही सहयोग लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं का पंजीयन कार्ड बनाया गया, जिस पर पंजीयन नंबर अंकित था। इसी नंबर के आधार पर नाश्ता व भोजन के कूपन वितरित किए गए तथा लॉटरी सिस्टम से बस की सीटें आवंटित की गईं। समिति के पदाधिकारियों ने पारदर्शिता बनाए रखते हुए स्वयं बस में नीचे बैठकर यात्रा करी, एवं संपूर्ण कार्यक्रम अनुशासित एवं मर्यादित रहा। मंदिर समिति अध्यक्ष श्री मनीष जी चौधरी ने सभी भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस विराट एवं सफलतम आयोजन का श्रेय व्यवस्थापन टोली को दिया । आपने बताया कि टोली ने पिछले 10 दिनों तक प्रतिदिन देर रात तक बैठकों में योजनाएँ बनाकर व्यवस्था की, जिसके परिणामस्वरूप यह आयोजन सफल हो सका।

इस कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सदस्य रहे-;

एस.के. सोनी साहब, डॉ. संजय पाठक, गुणवंत जैन, मुकेश लक्ष्यकार, पंकज चौधरी, अरुण शर्मा, प्रदीप शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, राजू नागदा, सुभाष बावेल, मुकेश धनगर, घनश्याम (बंटू) कोरान्ने, जीवन लोहार आदि।

Related Post