Latest News

15 दिनों से मदद के लिए तड़प रहे बेजुबान बीमार ऊंट को रतनगढ़ के समाज सेवियों की मदद से पहुंचाया गया ऊंट उपचार केंद्र सिरोही

Neemuch headlines August 24, 2025, 8:12 pm Technology

स्थानीय वाट्सएप ग्रुप पर की गई अपिल पर गोरक्षा दल एवं समाज सेवियों के सहयोग से निराश्रित बिमार ऊंट को मिला नया जीवनदान

रतनगढ़। डिकैन एवं रतनगढ़ के बीच स्थित बरैखन गौशाला के पास पिछले 15 दिनों से एक निराश्रित ऊंट भूखा प्यासा बीमार अवस्था में पड़ा हुआ था। और किसी गंभीर बीमारी की वजह से वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। गौ रक्षा दल के पदाधिकारीयो गुलाबचंद प्रजापत एवं अनिल प्रजापत के द्वारा अपने साथियों की मदद से पिछले 15 दिनों से लगातार बीमार ऊंट की पशु चिकित्सक लोकेश पाटीदार के सहयोग से खाने-पीने व दवाइयो की व्यवस्था के साथ ही पूरी देखभाल की जा रही थी।वन विभाग के द्वारा यह वन्य जीव हमारे विभाग में नही आता कह कर इतिश्री कर ली गई।

तो वही पशुपालन विभाग के द्वारा इसके ईलाज के लिए पाली जिले के सिरोही स्थित गो उपचार केंद्र पर ईलाज के लिए भिजवाने व भर्ती कराने के लिए फंड नही होने की बात कह कर स्थानीय चिकीत्सको को भिजवा कर ऊंट का प्राथमिक ऊपचार करवा कर इतिश्री कर ली गई। इसके पश्चात बिमार निराश्रित ऊंट को पाली जिले मे स्थित महावीर ऊंट विहार उपचार केंद्र पर ईलाज हेतु भर्ती कराने के लिए स्थानीय नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप नाम के वाट्सएप ग्रुप के माद्यम से स्थानीय युवा समाजसेवी ओमप्रकाश बैरागी एवं गोरक्षा दल के द्वारा जन सहयोग की अपील के पश्चात आई जन सहयोग की रकम से निराश्रित बिमार ऊंट को एक किराए की ट्रक मे क्रेन के द्वारा बिठवाकर राजस्थान के सिरोही स्थित प्रसिद्ध ऊंट उपचार केंद्र पर सकुशल भिजवा कर भर्ती करवाया गया। इस पुनित सेवा कार्य में आर्थिक सहयोग कर्ताओ के साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बीमार ऊंट को उपचार शाला पाली जिले में जाने के लिए व्यवस्था बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।जिसमें जिला पशु पालन विभाग के अधिकारी डॉक्टर राजेश पाटीदार, रतनगढ़ तहसीलदार बी.एल.डाबी, रतनगढ थाना प्रभारी वीरेंद्र झा, नगर परिषद सीएमओ खेमचंद मूसले, पुलिस आरक्षक व सूचना संकलन प्रभारी तेजकरण जोशी, बधावा पंचायत सचिव उमेश व्यास सहित स्थानीय पत्रकारो आदि के द्वारा भी व्यवस्था में भरपूर प्रशासनिक सहयोग प्रदान कर बैजूबान निराश्रित बिमार प्राणी ऊंट की मदद कर मानवियता की अनौखी मिसाल पेश की गई।इसके साथ ही लगातार 15 दिनों तक पशु चिकित्सक डॉक्टर लोकेश पाटीदार के द्वारा भी 24 घंटे बीमार ऊंट का बेहतर उपचार कर ठिक करने का पूरा प्रयास करने पर गौ रक्षा दल एवं स्थानीय समाज सेवायों ने धन्यवाद अर्पित किया।साथ ही रतनगढ़ पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर आरती रावत एवं घनश्याम बैरागी भी ऊंट की सेवा करने में पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।रविवार को प्रातःगौ रक्षा दल के मंगल ग्वाला के द्वारा ऊंट को सकुशल सुरक्षित राजस्थान के सिरोही स्थित महावीर ऊंट विहार उपचार केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है।

Related Post