नीमच । अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) नीमच संजीव साहू ने बताया, कि मुख्यतः कई समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया में रेडक्रास नीमच के चुनाव के संबंध में भ्रामक एवं असत्य जानकारी फैलाई जा रही है कि रेडकास की साधारण सभा एवं निर्वाचन में मात्र 22 आजीवन सदस्य ही भाग ले सकेगें।जबकि सभी 2887 आजीवन सदस्य भाग ले सकेंगे। उन्होने वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए बताया, कि रेडकास राज्य शाखा भोपाल के पत्र क्रमांक, आईआरसीएस/2025/25 दिनांक 16 अप्रैल 2025 के संलग्न समय सारणी अनुसार एक अगस्त 2025 तक कुल 2887 (दो हजार आठ सौ सीत्याशी) आजीवन सदस्य रेडकास सोसायटी नीमच में है, वे सभी सदस्य रेडकास सोसायटी नीमच की साधारण सभा एवं प्रबंध समिति के निर्वाचन 25 अगस्त 2025 में भाग ले सकेगें। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सभी 2887 आजीवन सदस्यों से अपील की है, कि अधिक से अधिक संख्या में वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित होकर, प्रबंध समिति के निर्वाचन में सहभागीता करें।