Latest News

भादवि बीज पर बाबा रामदेव जी की निकलेगी भव्य शोभायात्रा, रात्रि में होगी भक्त मण्डल द्वारा भजन संध्या

प्रदीप जैन August 24, 2025, 9:28 pm Technology

सिंगोली। नगर में दिनांक 25 अगस्त को कोटा रोड़,वार्ड 14 से दोपहर 2:00 बजे डीजे. ढोल,झांकि,(बेवाण) के साथ निकलेगी बाबा रामदेव की शोभायात्रा श्री बाबा रामदेव जी महाराज की जयंती पर 25 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर नवयुवक मण्डल समिति मेघवंशी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी श्री बाबा रामदेव महाराज का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जन्मोत्सव के मौके पर दोपहर 2 बजे से नगर में बाबा रामदेव जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः शोभायात्रा वापस मेंघवंशी मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी। इसके पश्चात शाम 7 बजे महाआरती के बाद महा प्रसादी होगी तथा रात्री 9 से प्रसिद्ध भजन गाय को द्वारा भजन संध्या व रात्रिजागरण आयोजन किया जाएगा। मेघवंशी नवयुवक मण्डल समिति ने सभी धर्मप्रेमी स्जातीय बंधुओं नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं।

Related Post