Latest News

प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 10वीं बार लालकिले की प्राचीर से होगा PM मोदी का भाषण, क्या होगा खास

Neemuch headlines August 15, 2023, 6:41 am Technology

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार देश को संबोधित करेंगे। लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनने के लिए देशभर से विभिन्न पेशों से जुड़े 1800 लोगों की उनके जीवनसाथी के साथ 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित किया गया है। मोदी प्रधानमंत्री मोदी इस वार्षिक कार्यक्रम का उपयोग अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने, प्रमुख योजनाओं का अनावरण करने और देश के लिए अपना भावी दृष्टिकोण रखने के लिए करते रहे हैं। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। करीब 3 हजार लोगों को खास न्योता भेजा गया है। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस 2023 समारोह से जुड़ी हर जानकारी पीएम मोदी की वेशभूषा को लेकर सस्पेंस : पीएम मोदी ने हर स्वतंत्रता दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्से की पगड़ी पहनी है इस साल पीएम कहां की वेशभूषा में दिखेंगे, इस पर भी लोगों की नजर रहेगी। क्या इस वर्ष टूटेगा भाषण का रिकॉर्ड 2014 में 56 मिनट का संबोधन 2015 में 94 मिनट का संबोधन 2016 में 88 मिनट का संबोधन 2017 में 65 मिनट का संबोधन 2018 में 86 मिनट का संबोधन 2019 में 92 मिनट का संबोधन 2020 में 83 मिनट का संबोधन 2021 में 90 मिनट का संबोधन 2022 में 83 मिनट का संबोधन अब देखना है क्या इस बार 2015 का रिकॉर्ड टूटेगा। कौन बनेंगे मेहमान स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 2,900 से ज्यादा मेहमानों को न्योता भेजा गया है। इनमें सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन के निर्माण में रहे मजबूर, वाइमेंट विलेज प्रोजेक्ट (भारत-चीन बॉर्डर से सटे गांव) के 622 सरपंच, पीएम किसान योजना के लाभार्थी, नर्सेज, मछुआरे, खादी वर्कर्स व अन्य को इनविटेशन मिला है। मेहमानों को अधिकारियों के पास वाली जगह में बिठाया जाएगा। 10वीं बार गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री होंगे, जो 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लाल किले से उनका आखिरी संबोधन होगा। कब क्या बोले 2014 में लाल किले की प्राचीर से अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में उन्होंने स्वच्छ भारत और जन धन खातों जैसे कई नए कार्यक्रमों की घोषणा की थी। इसके बाद भी उन्होंने इस दिन कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध और सामाजिक संघर्ष जैसी सामाजिक बुराइयों सहित कई मुद्दों पर नागरिकों के प्रण' की घोषणा प्रधानमंत्री के भाषण का मुख्य आकर्षण था. क्योंकि उन्होंने लोगों से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को खत्म करने, विरासत पर गर्व करने, एकता की ताकत को बढ़ावा देने और ईमानदारी के साथ नागरिकों के कर्तव्यों को पूरा करने का आह्वान किया था। उन्होंने अक्सर इस बात पर प्रकाश डाला है कि उन्होंने खुले में शौच के चलन को समाप्त करने के लिए गरीब परिवारों के लिए शौचालय बनाने जैसे जमीनी मुद्दों को कैसे उठाया है। क्या-क्या होता है स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र सनाद और दिल्ली पुलिस की टुकडियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देती हैं। ध्वजारोहण, 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रगान होता है। प्रधानमंत्री का संबोधन होता है। समारोह के अंत में तिरंगे वाले गुब्बारे छोड़े जाते हैं। कब कौनसी योजना का किया ऐलान 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले 2018 में, मोदी ने गरीबों के लिए महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत शुरु किए जाने की घोषणा की थी। स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषणों में उन्होंने 2019 में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) पद के सृजन 2021 में आजादी का अमृतमहो मनाने जैसे महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों की पो और 75 वदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की परियोजना को रेखांकित किया। 41 कैमरों से प्रसारण प्रसार भारती ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों के सीधा प्रसारण के लिए पांच रोबोटिक कैमरों समेत 41 कैमरे तैनात किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र •मोदी स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को राष्ट्रध्वज फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Related Post