रोटरी क्लब नीमच कैंट द्वारा मजदूरों को रेनकोट का वितरण।

Neemuch headlines August 22, 2025, 5:25 pm Technology

नीमच। रोटरी केंट द्वारा शहर के प्रमुख शहीद हेमूकालानी चौराहे पर रेनकोट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह रेनकोट विशेष रूप से उन मजदूर भाइयों को प्रदान किए गए जो दिनभर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं और बरसात में भी कार्य करने को बाध्य रहते हैं। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष श्री आशीष दरक उपस्थित रहे। साथ ही रोटेरियन साथी भारत अहीर, संदेश मंडोवरा, सौरभ सोमानी एवं अजीत रागनेकर आदि सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने श्रमिकों को रेनकोट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Related Post