नीमच ट्रायथलॉन टीम स्टेट चैंपियनशिप उज्जैन हेतु रवाना, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के 18 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

Neemuch headlines August 22, 2025, 5:26 pm Technology

नीमच। 29 वी राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन व एक्वाथलॉन प्रतियोगिता उज्जैन दि 22 से 24 अगस्त तक होनी है । वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि ट्रायथलन तीन चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा तैराकी , साइकलिंग और रनिंग एक साथ तो वही एक्वाथलॉन में स्विमिंग और सायकलिंग होना है। ट्रायथलान खिलाड़ी 750 स्विमिंग , 20 किलोमीटर साइकलिंग व 5 किलोमीटर रनिंग में आजमाएंगे दो दो हाथ।

जिला ट्रायथलान सचिव नितेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ीयो का उत्साह देखने लायक है। ट्रायथलॉन एक साहसिक खेल है। यह खेल केवल ताकत का नहीं, बल्कि सहनशक्ति, रणनीति और आत्म-नियंत्रण का भी परीक्षण है। नगर पालिका पूल कोचेस नीलेश घावरी, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, समीर सिंह जादोन, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर, शुभम सोनी की कोचिंग में सीनियर वर्ग में डॉक्टर मयंक राठौड़ जूनियर वर्ग में बॉयज में आरव वीरेंद्र शर्मा, आयुष सुनील शर्मा, पृथ्वीराज सिंह, गजेंद्र हारोड। गर्ल्स में कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल, प्रथा गजेंद्र हारोड, सब जूनियर में। बॉयज आरुष आशीष गोदावत, हेमन्त रतन माली। गर्ल्स जितिका राजेन्द्र यादव, भव्या आशीष गोदावत, कनिष्का संजय गहलोत मिनी ग्रुप से बॉयज- लक्ष तेजप्रकाश धारवाल अनुज दिनेश मोहिल, आरव नीलेश बाफना व निधिश्वरम, मयंक राठौड़ गर्ल्स अस्मि मयंक कटारिया, स्तूती मनीष चमड़िया, रिद्धि मयंक राठौड़ का प्रदर्शन होगा देखने लायक। जिला ट्रायथलान एसोसिएशन, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, पैफी चेप्टर नीमच ने सभी खिलाड़ियो के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।

Related Post