Latest News

शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान ग्राम हनुमंतिया में 30 लाख रुपए मूल्य की 0.50 हेक्टेयर शासकीय जमीन करवाई गई अतिक्रमणमुक्त जावद तहसीलदार गर्ग ने की कार्रवाई

Neemuch headlines August 22, 2025, 3:55 pm Technology

नीमच। कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के अभियान के तहत गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती प्रीति संघवी के मार्गदर्शन में तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा ग्राम हनुमंतिया तहसील जावद के शासकीय सर्वे नंबर 826 रकबा 0.50 हैक्टेयर पर चल रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

ग्राम हनुमंतिया में एक समाज के व्यक्तियों के द्वारा सामाजिक धर्मशाला निर्माण के लिए सर्वे नंबर 826 पर समतलीकरण कर तार फेंसिंग कर जाली लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर से न्यायालय तहसीलदार जावद में 6 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना अधिरोपित करते हुए शासकीय भूमि से बेदखली का आदेश किया गया था ।जिसमें दल गठित कर सोमवार 18 अगस्त को 2025 को अतिक्रमण हटाने हेतु दल गठित किया गया । राजस्व विभाग के उक्त दल द्वारा गुरुवार 21 अगस्त 2025 को शासकीय भूमि पर से खंभे व तार फेंसिंग, जाली को हटाकर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की उक्त शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार नवीन गर्ग, राजस्व निरीक्षक दिलीपसिंह चुंडावत, पटवारी सर्वश्री कुणाल सैनी, अक्षय बोराणा, दीपेंद्र सिंह राठौर, दीपक बनोदा, कैलाश यादव, पंकज तोमर, राजकुमार शर्मा, हिमांशु तिवारी , कन्हैयालाल खेमवानी व 50 कोटवारों का दल उपस्थित था।

यह जानकारी तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा दी गई।

Related Post