देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से नदियां उफान पर है। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की वजह से कई रास्ते बंद है। गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर है। कई स्थानों पर बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कों पर यातायात अवरूद्ध हुआ।
चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र की नीति घाटी में गिर्थी गंगा नदी में मलबे के साथ अत्यधिक पानी आने के कारण जोशीमठ- मलारी मोटर मार्ग पर एक पुल का अबेटमेंट क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित हरिद्वार जिले की चार तहसीलों में बचाव और राहत कार्य जारी हैं धारचूला में काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 889 मीटर से उपर पहुंच गया है जबकि गंगा समेत कई नदियां चेतावनी के निशान के नजदीक बह रही हैं। ज्योति का फैसला कुछ भी हो आलोक के साथ नहीं रहना यूपी के 10 जिलों में बाढ़ उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून की अति सक्रियता के कारण पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान हुई व्यापक वर्षा के चलते प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और राज्य के 10 जिलों के 396 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षाजनित हादसों में 7 लोगों की मौत हुई है।
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के कुल 396 गांवों के 38,378 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों के 7,913 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।
दिल्ली में येलो अलर्ट:-
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश में फटे बादल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार तड़के बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। राज्य आपात प्रतिक्रिया केंद्र के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून की दस्तक के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क हादसों में 122 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 लोग लापता बताये जा रहे हैं। बारिश के कारण राज्य में 720 सड़कें बंद हैं। राज्य को कुल 4,636 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। राज्य में सोमवार को मंडी जिले के कटौला में सबसे अधिक 89 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई इसके बाद यहां के बग्गी में 41.5 मिमी बारिश हुई। सेओबाग में 41 मिमी, नाहन में 36.5, सुंदरनगर में 32, भरमौर में 30. धौलाकुआं में 29 और मंडी एवं भुंतर में 21-21 मिमी बारिश हुई। हरियाणा में बाढ़ का कहर हरियाणा में हाल में हुई भारी बारिश से अंबाला, फतेहाबाद फरीदाबाद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पंचकुला, पलवल, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में बाढ़ आ गई। इससे 1.378 गांव और 1.67 लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ है
प्रभावित इलाकों से कुल 6,477 लोगों को निकाला गया है जिनमें से 3,078 लोग राज्य में स्थापित 41 राहत शिविरों में रह रहे हैं। राज्य में सोमवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में 4 और लोगों की मौत हो गई।
इस तरह राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। आज कैसा रहेगा मौसम मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पश्चिमी मध्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तरी पंजाब, दक्षिणी गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तरी और पूर्वोत्तर राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।