Latest News

कुकडेश्वर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन आरोपियो को धरदबोचा

Neemuch headlines May 7, 2023, 3:09 pm Technology

कुकड़ेश्वर। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06-07.05.2023 की दरम्यानी रात्री को सउनि दिलीप कुमार को उनके विश्वसनिय मुखबीर द्वारा सूचना दिया की ग्राम मोकडी नगपुरा प्लाटो का खेड़ा के रोड के पास में नितेश पिता भुरालाल चौहान नि. कुकडेश्वर का अपने साथीयो के साथ मिलकर रामलाल गुर्जर नि नगपुरा के खेत पर बैठखर टार्च की रोशनी में क्रिकेट मैच का सट्टा लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है

जिनको तत्काल दबीश देकर पकड़ा जाये तो सफलता मिल सकती है उक्त सूचना पर थाना कुकडेश्वर पुलिस द्वारा दो टीम बनाकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां पांच व्यक्ति क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से सट्टा लगाते दिखे जिनको पचान व पुलिस टीमो द्वारा घेराबंदी कर मोके पर तीन व्यक्तियो

नितेश पिता भुरालाल चौहान जाति नाई उम्र 28 साल निवासी ब्राह्मण मोहल्ला कुकडेश्वर

2. रामचन्द्र उर्फ चन्दर पिता रामेश्वर जाट उम्र 31 साल निवासी नगपुरा एवं

3. अरविन्द पिता मोहनलाल चौधरी उम्र 33 नि. तालाब की पाल के पास कालेज के सामने मनासा को पकड़ा गया व दो व्यक्ति अँधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। उक्त तीन व्यक्तियो के कब्जे से व मोके से एण्ड्रोईड मोबाईल 3 किपेड मोबाईल 4 पावर बैंक -2, पेन -2 सट्टा अंक लिखा पर्चा -4 पृष्ट जिनके उपर सट्टा का हिसाब लिखा हुआ है, काले रंग की होण्डा साईन कंपनी की मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP 44 MQ 9882. एक कपड़े की थेली. आरोपी बाबुलाल का आयुष्मान कार्ड, एक टार्च, एक पटीया कुल किमती 117320 रुपये व नगदी 4800 रुपये का मश्रुका जप्त किया गया तथा उक्त पांचो आरोपीयो के विरुद्ध थाना कुकडेश्वर पर पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर, सउनि दिलीप कुमार कलमोदिया, प्रआर रुद्रप्रतापसिंह, प्रआर मनोज भाटी, प्रआर प्रदीप शिन्दे सायबर सैल नीमच, आर संजय शर्मा, आर सूनिल भुरिया, आर लाल बहादुर भाटी आर लोकेश चौधरी आर नरेन्द्र जोशी आर प्रकाश सिंगाड एवं आर चालक राघवेन्द्र डागी का योगदान रहा है।

Related Post