Latest News

पेट्रोल पम्प के लाइसेंस की मांगी थी मन्नत, पूरी होने पर श्री सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पम्प सेट

Neemuch headlines May 4, 2023, 9:32 pm Technology

चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया जी मंदिर में मध्य प्रदेश के एक भक्त ने चांदी से बने पेट्रोल पंप का चढ़ावा चढ़ाया। आपको बता दे कि भक्त ने अपने बंद पड़े पेट्रोल पंप को वापस चालू करने और पंप का लाइसेंस मिलने के लिए मण्डफिया के श्री सांवलिया सेठ से मन्नत की थी। मन्नत पूरी होने पर भक्त ने एक किलो 83 ग्राम चांदी से बने पेट्रोल पंप सावलिया जी को चढ़ाया।

बताया जा रहा है कि बड़ीसादड़ी निवासी श्रवण कुमार जयसवाल ने बताया कि एमपी के नागदा शहर में रहने वाला उनका साला लखन जायसवाल (22) श्री सांवलिया जी अपने पूरे परिवार के साथ आए। उन्होंने चांदी से बनी एक किलो 83 ग्राम चांदी से बने पेट्रोल पंप भेंट किया। दो पंप बनाए गए, जिसमें एक पेट्रोल का और दूसरा डीजल का है। पेट्रोल पंप का नाम उन्होंने श्री सांवलिया सेठ पेट्रोल पंप रखा है।

मंदिर मंडल ने भी भक्त का स्वागत कर उनके भेंट के लिए रसीद दी।

Related Post