Latest News

ज्ञानचंदजी बम्ब की स्मृति में दो दिवसीय मानव सेवा के आयोजन

Neemuch headlines May 3, 2023, 8:08 pm Technology

नीमच। शहर की प्रतिष्ठित फर्म चम्पालाल बम्ब एण्ड कम्पनी के स्व.ज्ञानचंदजी बम्ब की प्रथम पुण्यस्मृति पर बम्ब परिवार द्वारा महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच एवं ऑल इण्डिया जैन कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान में विविध आयोजन किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत 5 मई 2023 को प्रातः 8 बजे गोपाल गौषाला लेवडा पर जीवदया का आयोजन एवं प्रातः 11 बजे प्रायवेट बस स्टेण्ड पर दीनदयाल अंत्योदय भोजनशाला में जरूरतमंदों को भोजन वितरण तथा सायं 4 बजे डायलिसिस सेन्टर जिला चिकित्सालय में सम्पूर्ण दिवस डायलिसिस सेवा का लाभ लिया जाएगा।

इसके साथ ही सायं 5 बजे जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में 2 कूलर भेंट किए जाएंगे एवं अखिल विश्व णमोकार प्रेम मण्डल के सानिध्य में रात्रि 8 से 9 बजे तक णमोकार मंत्र जाप जैन दिवाकर भवन नीमच पर रखे गए हैं। दिनांक 7 मई 2022 रविवार को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विश्नोई डेन्टल केयर निम्बाहेडा द्वारा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर एवं सायं 4.30 बजे दरिद्रनारायण भोजन चौकन्ना बालाजी पर कराया जावेगा।

स्व. ज्ञानचंद बम्ब स्वस्थ विचारधारा, शांत एवं सरल स्वभाव के धनी थे। जनसेवा, जीव दया उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य था। बम्ब परिवार उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर जीव दया, पीडित मानवता की सेवा सहित धार्मिक आयोजन कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

Related Post