जीवन का दर्शन कराने वाला दर्पण है श्रीमद् भागवत कथा- पंडित गोविंद उपाध्याय

अभिषेक गुप्ता May 1, 2023, 7:26 am Technology

रामपुरा। रामपुरा पोरवाल मांगलिक भवन रामपुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में राष्ट्रीय अटल गौरव रत्न अवार्ड प्राप्त भागवत आचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन का दर्शन कराने वाला दर्पण है जिस प्रकार दर्पण में अपना प्रतिबिंब दिखता है

उसी अनुसार भागवत की कथाएं जीवन का दर्शन कराती है जीवन को जीना सिखाती है कथा से जीवन की व्याख्या मिटती है एवं जीवन में क्या करना उचित है क्या नहीं करना चाहिए यह ज्ञान कराने का कार्य कथाएं करती है कलयुग में भगवान की कथा सत्संग से ज्ञान की प्राप्ति होती है और यह सत्संग ईश्वर की कृपा से ही प्राप्त होता है बिन सत्संग विवेक न होई राम कृपा बिनु सुलभ न सोई भगवान की कथाओं के द्वारा सत्संग के द्वारा मनुष्य को लाभ होता है सत्संगति ईश्वर की कृपा से मिलती है

श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर पोरवाल समाज, ब्राह्मण समाज, स्वर्णकार समाज, पंजाबी समाज, आदि के द्वारा शाल श्रीफल से पोथी एवं कथा व्यास जी उपाध्याय का स्वागत सम्मान किया गया।

Related Post