Latest News

महंत जगरामदास जी की प्रेरणा से नंदीश्वर महादेव का शिखर निर्माण उन्नति पर, क्षेत्रवासियों से सहयोग की दरकार

प्रदीप जैन April 29, 2023, 8:44 pm Technology

सिंगोली। नीमच सिंगोली मार्ग स्थित ब्राम्हणी नदी के मध्य नंदीश्वर महादेव का शिखर निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा हे भक्त निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया की क्षेत्र वासियों के सहयोग एवम महंत जगरामदास जी महाराज की प्रेरणा से यह कार्य उन्नति पर चल रहा हे 31 फिट ऊंचे शिखर का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा हे

एवम क्षेत्रवासियों से अनुरोध हे की मुक्त हस्त से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्रदान करे जिससे की आने वाले समय में यह मंदिर भक्तो की आस्था और श्रद्धा का केंद्र होने के साथ साथ एक दर्शनीय स्थल हो सके। जिसमे सभी के सहयोग द्वारा यह धरातल पर आकार और शीघ्र ही वहा पर भगवान भोलेनाथ की मूर्ति मंदिर के ऊपर बनाई जाएगी जिससे की दूर से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन हो सके।

Related Post