Latest News

कायस्थ समाज ने श्री चित्रगुप्तजी प्राकट्य दिवस महाआरती के साथ मनाया,

Neemuch Headlines April 28, 2023, 9:44 pm Technology

नीमच। कायस्थ समाज के आराध्यदेव श्री चित्रगुप्तजी के प्राकट्य दिवस वैशाख सप्तमी का कार्यक्रम 27 अप्रैल 2023 गुरुवार शाम 5.30 बजे श्री वैभव सुखधाम मंदिर परिसर, 14/4, विकास नगर, नीमच पर कायस्थ समाज नीमच के तत्वाधान में द्वितीय बार आयोजित किया गया।

पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि समाज में सामाजिक एकता का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से प्राकट्य दिवस महाआरती एवं भजन में कायस्थ समाज की मातृ शक्ति ने 5 दीपक लेकर अनिवार्य रूप से भाग लिया इस अवसर पर चित्रगुप्त के जीवन चरित्र पर समाज जनों द्वारा मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया और विभिन्न ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक सामाजिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर चित्रगुप्त के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न भजन कीर्तन महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम का समापन महाआरती से किया ।नीमच शहर के सभी कायस्थ समाज जनों ने अपने अपने घर के प्रवेश द्वार के समीप संध्या 7बजे, 7 दीपक प्रज्वलित कर चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस मनाया।

कायस्थ समाज नीमच के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने कहा कि चित्रगुप्त के उपदेश आज भी आदर्श प्रेरणादायक कदम है। उनके बताए मार्ग दर्शन पर चलकर ही समाज ने देश में अपना गौरव बढ़ाया है । चित्रगुप्त मंदिर निर्माण योजना पर विचार विमर्श कर शीघ्र ही इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बृजेश सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज प्राचीन काल से चित्रगुप्त की आराधना करता आया है। आधुनिक युग में भी यह पूजा महत्वपूर्ण है क्योंकि चित्रगुप्त की पूजा के बाद मानव जीवन में ज्ञान की वृद्धि होती है इसी ज्ञान के कारण समाज के अधिकतर लोग सचिवालय में प्रशासन में अधिकारी उच्च पदों पर पहुंचते हैं समाज में 100प्रतिशत साक्षरता है। समाज शिक्षा को सदैव बढ़ावा देता है । समाज राजनीतिक, शिक्षा, विज्ञान सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है समाज के आधार स्तंभ महादेवी वर्मा ,लाल बहादुर शास्त्री ,बाल ठाकरे ,उद्धव ठाकरे, सुभाष चंद्र बोस , कवि हरिवंश बच्चन, सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन ,ऐश्वर्या राय, माला सिन्हा ,शत्रुघ्न सिन्हा, राजस्थान के मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर , सुरेश ओबरॉय, विवेक ओबरॉय ,नवीन पटनायक ,बीजू पटनायक ,आदि ने अपने राजनीतिक कौशल और सूझबूझ से देश के विकास में अनेक योगदान दिया है।चित्रगुप्त स्वामी विवेकानंद पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जैसे महापुरुषों ने दुनिया को मार्गदर्शन प्रदान किया है जो समाज के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में कायस्थ समाज नीमच के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, सचिव योगेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजेश जोहरी, उपाध्यक्ष नितिन सक्सेना, महिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा निगम , मुकेश जौहरी, प्रकाश गौड़, दिलीप निगम, श्रीमती दीपिका सक्सेना, श्रीमती वृन्दा गौड, श्रीमती आरती श्रीवास्तव, तनिष्क सक्सेना, जतिन सक्सेना, श्रीमती शैलजा गौड़ आदि गणमान्य समाज जन उपस्थित थे । इस अवसर पर समाजजन द्वारा मध्यप्रदेश शासन के श्री चित्रगुप्त जी प्राकट्य दिवस के ऐच्छिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और मंत्री विश्वास सारंग के प्रयास को सम्मान जनक कदम बताया । इस अवसर पर संगठन की एकता, समाज भवन भूमि आंवटन, श्री चित्रगुप्त चौराहा एवं रचनात्मक कार्यों की चर्चा की गई । कार्यक्रम का संचालन समाज उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना ने किया ।

Related Post