Latest News

मनासा पुलिस ने नवजात शिशु के शव के मामले का किया खुलासा, दो महिला आरोपीयों को लिया हिरासत में

मंगल गोस्वामी April 18, 2023, 10:09 pm Technology

मनासा। दिनांक 13.04.2023 को मनासा सीवील अस्पताल के बाथरूम में नवजात शिशु के शव मिलने की घटना को गंभीरता से लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तोलानी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मनासा व थाना प्रभारी मनासा को घटना की पतारसी कर त्वरीत कार्यवाही करने हैतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा अज्ञात नवजात शिशु शव के मामले में व्यक्तियों की पहचान स्थापित कर प्रकरण दर्ज किया जाकर दो महिला आरोपी को राउण्डअप किया गया है। जानकारी अनुसार दिनांक 13.04.2023 को मनासा शासकीय अस्पताल में मिले नवजात शिशु शव को लेकर मनासा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की गंभीरता को लेकर विषेष पुलिस टीम si फतेहसिंह व अन्य की गठीत कर घटना स्थल सीएचसी मनासा में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज सर्च किये गये जिसमें तीन महिला व एक पुरूष संदिग्ध दिखाई दिये अस्पताल पहुंचने के रूट पर लगे प्रायवेट दुकानो प्रतिष्ठानों, बेंक, एटीएम, गोडाउन, के करीब 75 केमरो के फुटेज देखे गये और संदिग्ध लोगो से मिलान किये गये। अस्पताल प्रबंधन एवं नर्सींग स्टाफ से बारीखी से पुछताछ की गयी ।

अज्ञात नवजात शिशु बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड संधारित करने वाली संस्थाओं आंगनवाडी केन्द्र आषा उषा, ब्लड जॉच केन्द्रो, सोनोग्राफी केन्द्रो, चिकित्सा केन्द्रों एवं संभावित स्थानों एवं व्यक्तियों से फुटेज दिखाते हुए साक्ष्य संकलन किया और पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया, तकनिकी साक्ष्य संकलन किया और वरिष्ट अधिकारीयों से लगातार मार्गदर्शन प्राप्त किया। अंततोगत्वा विशेष गठीत पुलिस जॉच दल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मनासा क्षैत्रातंर्गत ग्राम पिपल्यारूण्डी निवासी कारूलाल पिता जस्सा बंजारा व उसकी पत्नी, भाभी व भतीजी के रूप में पहचान स्थापित हुई। उपरोक्त आरोपीयों के विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजिबध्द कर विवेचना की जा रही है। विवेचना के दौरान आज दो मुख्य आरोपी महिलाओं को अभीरक्षा में लेकर पुछताछ की गयी जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ की जा रही है।

जिसमें और तथ्य उजागर होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर, चोकी प्रभारी कंजार्डा, उनि. फतेहसिंह आंजना, उनि. रंजना डावर, उनि. भोपालसिंह, सउनि. महेष गिरोटीया, सउनि. आनंद निषाद, सउनि. भंवरसिंह भुरीया, सउनि. अब्दुल अलीम, एपीसी मधुकर तिवारी, सउनि तेरसिंह, प्रआर लालसिंह, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, प्रआर मंगलेश, प्रआर विशाल गंगवाल, आरक्षक तेजसिंह सिसोदिया, हेमन्त सोनगरा, अनिल असवार, अनिल धनगर, सुनिल, श्यामसिंह, देवेन्द्र, पंकज, दिपक सेन, नवीन हाडा, मुकेश मछार, राहुल राठोर, अर्जुनसिंह, तेजकरण जोशी, अनिल भगोरा, विजय बारीवाल, सोनु फुलोसीया, भुरसिंह, राजेश तनान, मआर शेफाली, पुजा, कुमकुम, सेनिक मोहनसिंह सेनिक राहुल शर्मा, सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post