Latest News

ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

Neemuch headlines April 15, 2023, 12:55 pm Technology

नीमच। नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मे नर्सिंग स्टूडेंट के लिए अहमदाबाद से आए हुए डॉ अशोक शर्मा तथा चित्तौड़ से आए हुए अंकित पारीक के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के निर्देशिका डॉ माधुरी चौरसिया एवं ग्रुप डायरेक्टर डॉ प्रशांत शर्मा एवं ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ दिनेश पाटीदार सहित समस्त प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्टूडेंट्स को कार्डियक मॉनिटर, इन्फ्यूजन ,Bipep, CPAP ग्लूकोमीटर ,ईसीजी मशीन, एनआरएम मास्क सक्शन मशीन नेबुलाइजर मशीन जैसे महत्वपूर्ण इक्विपमेंट्स पर डेमोंसट्रेशन करवाए गए कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत डॉ दिनेश पाटीदार एवं खुशबू मैडम द्वारा किया गया इसके साथ ही मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन भी अतिथियों द्वारा किया गया ।

ग्रुप डायरेक्टर प्रशांत शर्मा ने कहा कि यह नर्सिंग के लिए बेहद उपयोगी वर्कशॉप है जो उनके बेहतर भविष्य के लिए उपयोगी है। संस्था के निर्देशिका डॉ माधुरी चौरसिया ने कहा की संस्था हमेशा से ही विद्यार्थियों के बेहतर प्रशिक्षण एवं पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रयासरत रहती है इस दिशा में यह एक सराहनीय कदम है संस्था के प्राचार्य डॉ दिनेश पाटीदार ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में अहमदाबाद में बच्चों के प्लेसमेंट के लिए संस्था प्रयासरत है इसी दिशा में इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर पंकज श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन खुशबू मैडम ने किया।

Related Post