Latest News

रतनगढ मे सामाजिक समरसता के साथ मनाई बाबा साहब की जन्म जयंती, निकला विशाल चल समारोह

निर्मल मूंदड़ा April 15, 2023, 12:51 pm Technology

रतनगढ़। सामाजिक समरसता एवं कर्तव्य परायणता की प्रतिमूर्ति, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारतीय संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वी जन्म जयंती रतनगढ़ में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति रतनगढ़ के तत्वावधान में पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नया बस स्टैंड परिसर रतनगढ मे गोपाल सोलंकी, रामपाल सोलंकी, शंकरलाल वर्मा आदि ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।इसके पश्चात डी.जे.एवं ढोल की थाप पर नाचते गाते एवं नारे लगाते पहली बार निकले विशाल चल समारोह मे युवाओं ने अपने हाथों में नीले झंडे एवं गले में बाबा साहब के चित्र छपे दुपट्टे डाले अटल चौराहा, नीमच सिंगोली रोड,बस स्टैंड, छावनिया चौक, मिडिल स्कूल, सदर बाजार झंडा चौक, मोती बावजी, राधा कृष्ण मंदिर, डाक बंगले के सामने से होते हुए पुनः सामुदायिक भवन पर पहुंचकर समाप्त हुआ।जहां सामुहिक सहभोज भी हुआ जिसमे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भी शिरकत की। चल समारोह मे सम्मिलित बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुषों का रास्ते मे कई स्थानो पर पुष्पवर्षा, शीतल पेय, शरबत एवं स्वल्पाहार से भव्य स्वागत किया गया।

जिसमे नगर परिषद के बाहर अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों द्वारा, बस स्टैंड पर सत्यनारायण पाटीदार, राजेश लढा मित्र मंडल, छपरीबंद समाज, सोलंकी समाज, अंजूमन कमेटी, झंडा चौक मे राजकुमार अहीर, शंभूभाई चारण, राजेंद्र मंडोवरा मित्र मंडल, देवनारायण के यहां पार्षद पिंकी बलवंत वर्मा, मोती बावजी के यहां धीरज व्यास, सब्जी मंडी में प्रकाश जैन रांका, बालकिशन धाकड़, सुरेश शर्मा, सत्यनारायण पाटीदार, पार्षद मनोहर सोनी, विश्वहिंदू परिषद के टिंकू बना, सुरेश साहू आदि के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन, थाना प्रभारी शिवकुमार यादव, पटवारी विनय तिवारी, नरेश सागर, पप्पू चौहान, राहुल पंचारिया, जाट चौकी प्रभारी आर. के. सिंगावत, डीकैन चौकी प्रभारी अर्पिता बोहरा, एएसआई कैलाश राठौर, निलेश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में नीमच से आई पुलिस फोर्स भी एहतियात के तौर पर चल समारोह में पूरे समय मौजूद रहे।

Related Post