Latest News

कांग्रेसजनों ने बाबा साहब की 132 वी जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

Neemuch headlines April 14, 2023, 8:21 pm Technology

नीमच। भारतीय संविधान के निर्माता,भारत रत्न डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर की 132 वी जन्म-जयंती पर मैसी फ़र्गुसन स्थित प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी नीमच के नेतृत्व में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। नीमच शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कालरा ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक दलितों के मसीहा सभी को समान अधिकार दिलाने वाले डा. भीमराव अंबेडकर की सूझबूझ एवं विलक्षण प्रतिभा से भारत को सबसे अच्छा संविधान मिला।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर ने नमन करते हुए उनके अनमोल विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों से अवगत कराया। बाबा साहब के विचारों को जानकार अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे, अच्छा दिखने के लिये मत जिओ अच्छा बनने के लिये जिओ, जो झुकता है वह सारी दुनिया को झुका सकता है। माल्यार्पण पश्चात् कांग्रेसजनों ने स्थानीय विजय टाकीज़ चौराहे पर भीम अनुयायी संगठनों द्वारा निकली रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर ज़िला प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा, ज़िलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, महेश वीरवाल, नाथूसिंह राठौर, बृजेश मित्तल, काशीराम बोरीवाल, मो. हुसैन कारपेंटर, इक़बाल क़ुरैशी, रमेश कदम, दीपक चौधरी, तरुण बाहेती, बलवंत पाटीदार, हिदायतुल्ला ख़ान, धर्मेंद्र परिहार, अमर सिंह जयंत, योगेश प्रजापति, सुमित्रा-मुकेश पोरवाल, बबली तंवर, राकेश वर्मा, रवि अंब, मनीष चाँदना, भगत वर्मा, राजेंद्र नामदेव, जावेद दुर्रानी, बंटी आर्य, इलियास क़ुरैशी, अरुण खद्योत, विक्रम घेघट, सुनील मेहता, मिक्की कालरा, राकेश अहीर, हिमांशु बैरागी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Related Post