Latest News

कीर समाज की होनहार बालिका प्रिया कीर का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन, एमपी के लिए गौरव का पल

Neemuch headlines April 14, 2023, 7:28 pm Technology

नीमच। देश में पहली भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम का गठन किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया ने भारत की पहली 17 सदस्यीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की घोषणा की है। नर्मदापुरम जिले के एक छोटे से गांव नीमसाड़ियां की रहने वाली प्रिया कीर को भारत की महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। इससे पूरे कीर समाज में जश्न का माहौल है। बता दें कि प्रिया 25 से 30 अप्रैल के बीच नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कीर समाज युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना, नीमच ने कहा कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में प्रिया कीर का चयन होना यह कीर समाज के लिये बड़ा ही गौरव का पल है।

प्रिया व उनके परिवार के लिये तो यह ऐतिहासिक गौरवमयी क्षण है ही वहीं सम्पूर्ण कीर समाज के लिये तो यह बड़ी उपलब्धि है। कीर समाज से इतिहास में पहली बार किसी का भारतीय टीम में चयन हुआ है। प्रिया कीर ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है और प्रिया उनके लिये उदाहरण बनी है जो बहुत कुछ होते हुए भी कुछ कर नहीं पाते है। विपरीत परिस्थितियों में प्रिया कीर ने बड़ी उपलब्धि हांसिल की है। कीर समाज का नाम स्वर्णिम अक्षरों में उन्होंने लिखवा दिया है कीर समाज प्रिया कीर का हमेंशा आभारी रहेगा। मनीष चान्दना ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उस समाज से है जहां प्रिया कीर जैसी प्रतिभाएं जन्म लेती है। ये उपलब्धि जहां मध्यप्रदेश के लिये तो गौरव की बात है वही कीर समाज के लिये महा गौरव की बात है। कीर समाज का नाम व मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाली प्रिया कीर को बधाईयां देने वालो का तांता लगा हुआ है।

कीर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एनपी पटेल भोपाल, शंकरलाल कीर बटोही भोपाल, श्यामलाल चौहान उज्जैन, भंवरलाल कीर मोरवन, कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना नीमच, प्रमोद कीर बाबई, घनश्याम कीर मालनबाड़ा, भागीरथ दायमा, विनोद कीर तेंदूखेड़ा, केहर कीर, गजराज बानिया, आशीष कीर गांधी सागर, मनोज दायमा गांधी सागर, श्रीमती विमला दायमा उपसरपंच, चंदन कीर, मुकेश कीर बुधनी, मिस्टर कीर, प्रभुलाल कीर देपालपुर, किरतप्रसाद कीर, धारासिंह कीर, कमल सिसोदिया नागदा, धर्मेन्द्र बिजावत, भारत चौहान इंदौर, सुंदर चौहान इंदौर, जितेंद्र पटेल उज्जैन, सोहन अग्रवाल इंदौर, धर्मवीर कीर देवास, इंजीनियर प्रकाशसिंह कीर उज्जैन, विशाल कीर इंदोर,जगदीश कीर सेसलिया, विकास कीर रेशमकेंद्र, विशाल कीर देपालपुर, इंजी. प्रकाश कीर, धर्मराज कीर चित्तौड़, संपत कीर, कैलाश कीर, सुरेश कीर, पूरण कीर चित्तौड़, किशन कीर, विनोद कीर, श्यामलाल कीर, शंकर कीर, सत्यनारायण कीर, मनोहर कीर, भेरु कीर, रामनिवास कीर मोरवन, विशाल चान्दना, अनिकेत दायमा आदि ने प्रिया कीर का भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयन होने के लिए बधाई हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने कुशल खेल की बदौलत समाज का प्रदेश का देश का नाम रोशन करेगी। 25 से 30 अप्रैल के बीच होंगे टी-20 मैच :- भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम 25 अप्रैल को नेपाल के लिए रवाना होगी। नेपाल में 25 से 30 अप्रैल के बीच पांच टी 20 मैच खेले जाएंगे। केब एमपी के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने मध्यप्रदेश की दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी है।

राघवेंद्र शर्मा का कहना है मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण है।

Related Post