Latest News

जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदन धनगर पहुंचे ग्राम झालरी, स्कूली बच्चों को की साईकिल वितरित लिया स्कूल की गतिविधियों का जायजा।

Neemuch headlines April 13, 2023, 8:39 pm Technology

नीमच। आज दिनांक 13 अप्रैल को नीमच जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदन धनगर नीमच तहसील के ग्राम झालरी में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को साइकिल वितरित की एवं छात्रों को उद्बोधन देते हुए कहा कि शिक्षा हर एक व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। व्यक्ति अगर शिक्षित है तो समाज में उसकी पूछ परख होती है, हमें इस उम्र में पढ़ाई के साथ साथ माता पिता की सेवा एवं गुरुजनों के दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज जो बच्चे सामने बैठे हैं, आने वाले समय में देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अपनी उपलब्धियों के साथ कुछ बड़ा करके दिखाएंगे।

कोई सरकारी अधिकारी बनेगा तो कोई व्यापारी तो कोई राजनेता, लेकिन गुरु की दी हुई शिक्षा जीवनभर उनके साथ चलेगी। ग्राम झालरी में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करने के बाद प्रेरणादाई उद्बोधन हुआ एवं इसके पश्चात बच्चों को साइकिल वितरित की गयी। इसके बाद श्रीमती शारदा मदन धनकर ने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। और स्कुली स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Related Post