Latest News

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव आयोजन का दे रहे घर घर आमंत्रण

Neemuch headlines April 13, 2023, 5:32 pm Technology

नीमच। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। सकल ब्राह्मण कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा नीमच शहर और गांवों में ब्राह्मण समाजनों के घर घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है। परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां भी जोरों से की जा रही हैं। बुधवार प्रारंभ हुए आमंत्रण पत्र वितरण का सिलसिला समारोह आयोजन के पूर्व तक जारी रहेगा। दूसरी ओर कार्यक्रम को लेकर समाजजनों की निरंतर व्यवस्था को लेकर बैठक भी आयोजित की जा रही है। परशुराम जन्मोत्सव संयोजक इंजी राजेश चतुर्वेदी ने बताया भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनेगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन को भव्य बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। समारोह में शामिल होने के लिए समाज बंधुओं को आमंत्रण पत्र व पीले चावल देकर आमंत्रित करना प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में बुधवार शाम शिक्षक कॉलोनी क्षेत्र में निवासरत समाजजनों को सामूहिक आमंत्रण किया गया।

दो दिवसीय होंगे आयोजन परशुराम मंदिर समिति अध्यक्ष योगेश पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन होगे जिसमें 22 अप्रैल को प्रातः 5 बजे श्री परशुराम महादेव मंदिर एलआईसी चौराहा पर भगवान परशुराम जी का महाभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात प्रातः 8बजे महाआरती का आयोजन रहेगा। प्रातः 9 से 12 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।शाम 5 बजे से स्थानीय अटल बिहारी सभागृह टाउन हाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा । 23 अप्रैल को शाम 4 बजे रतन देवी मांगलिक भवन से भव्य शोभायात्रा निकलेंगी।

शोभायात्रा प्रभारी गिरीश शर्मा के अनुसार 23 अप्रैल को परंपरा अनुसार भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ,जिसमे विशेष रूप से राष्ट्रप्रेम,बलिदान एवम शोर्यगाथा की पुण्य पवित्र भूमि मेवाड़ धरा के ग्राम रुण्डेड़ा (उदयपुर) राजस्थान की 456 वर्षों पुरानी सांस्कृतिक विरासत *रूण्डेडा की प्रसिद्ध गेर* द्वारा शोर्य प्रस्तुति का शानदार आयोजन रहेगा साथ ही निंबाहेड़ा राजस्थान के प्रसिद्ध द़ मास्टर बैंड द्वारा धार्मिक एवम राष्ट्रप्रेम के गीतों पर विशेष संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related Post