Latest News

विधायक मारू ने की लाडली बहना योजना और पेयजल योजना की समीक्षा, महिला बाल विकास के सहयोग न मिलने पर की नाराजगी व्यक्त

मंगल गोस्वामी April 13, 2023, 5:30 pm Technology

मनासा। जनपद पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को सरपंच, सचिव, महिला बाल विकास, पीएचई आदि अधिकारियो की बैठक हुई। इसमे विधायक मारू ने लाडली बहना योजना और गर्मी को देखते हुए पेयजल योजना की समीक्षा की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम पवन बारिया, जनपद सीईओ डीएस मेशराम, जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, पीएचई प्रभारी एसडीओ व्यास आदि की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई।

विधायक मारू ने पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा गर्मी में कही पानी की समस्या ना हो। ऐसे गांव को चिन्हित करें जहां पानी की कमी हो सकती है। वहा समय रहते पेयजल की व्यवस्था करे। निजी कुआ, ट्यूबवेल अधिकरण करने की आवश्यकता है वहां सबंधित से समन्वय कर व्यवस्था करें। समय रहते हमने व्यवस्था जुटा ली तो कही कोई दिक्कत नही होगी। जल जीवन मिशन योजना से जिले ओर विधानसभा के हर घर तक नल से जल पहुचाने का काम भी शुरू हो गया। गांव गांव योजना में लगने वाले पाइप पहुँच गए है। योजना पूरी होने पर विधानसभा में पेयजल संकट की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इस दौरान पंचायत वार पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की ओर कहा क्या व्यवस्था की जाना है इसके लिए पीएचई, पंचायत सरपँच सचिव एवं उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महिला बाल विकास का नही मिल रहा सहयोग :-

उक्त बैठक में मारू ने लाडली बहना योजना की भी समीक्षा की। मारू ने महिला बाल विकास के द्वारा उक्त योजना में सहयोग नही मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। मारू ने कहा महिला बाल विकास का लाडली बहना योजना में बराबर सहयोग नही मिल रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उक्त कार्य मे रुचि नही ले रही है । अभी तक जो भी काम हुआ है वह पंचायत के माध्यम से हुआ है।

श्री मारू ने निर्देश देते हुए कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका घर घर पहुँच सम्पर्क करें और जो भी पात्र है और अभी तक उनका आवेदन नही हुआ है उनकी EKYC कर आवेदन फार्म भरवाए।

Related Post