Latest News

बालकवि बैरागी टीचर एजुकेशन रिसर्च सेंटर कनावटी में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

Neemuch headlines April 13, 2023, 5:25 pm Technology

नीमच।शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था बालकवि बैरागी टीचर एजुकेशन रिसर्च सेंटर कनावटी मैं आज डॉ.भीमराव अंबेडकर (बाबासाहेब)की जयंती मनाई गई!

कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ.माधुरी चौरसिया ने डॉ.भीमराव अंबेडकर (बाबा साहेब) का संपूर्ण जीवन परिचय दिया! साथ ही अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने भारत के संविधान निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, व्यक्ति अपने जन्म से नहीं अपने कर्म से महान बनता है।कार्यक्रम के अंतर्गत राधा आंजना,उर्मिला चुंडावत प्रमिला,लहक नागर, आयुषी वर्मा आदि छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ज्ञानोदय आईटीआई के प्राचार्य एचएस राठौड़, प्रो.रिचा सक्सैना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन परिधि जैन ने किया एवं आभार डॉ.दिनेश तिवारी ने व्यक्त किया।

उक्त जानकारी ज्ञानोदय महाविद्यालय के इंफॉर्मेशन ऑफिसर प्रो.अनूप चौधरी ने दी!

Related Post