Latest News

प्रदेश सरकार की योजना में अंत्येष्टी की सहायता राशि को 4 वर्ष तक ना देने पर मालाहेडा सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक राशी वसुली की होगी कार्यवाही

मंगल गोस्वामी April 13, 2023, 10:30 am Technology

मनासा। प्रदेश सरकार की संबल योजना की अंत्येष्टि सहायता राशी कार्यालय से तीन चार वर्ष पुर्व ही ग्राम पंचायत मालाहेडा सचिव के खाते मे भेज दी थी, उसके बाद भी सचिव व्दारा उक्त राशी का भुगतान हितग्राही को नही किया गया।

उक्त मामला जनपद पंचायत मनासा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के संज्ञान मे आया तो तत्काल सम्बल योजना की राशी सीईओ डीएस मेशराम ने हितग्राही सद्दाराम निवासी किरपुरिया ग्राम पंचायत मालाहेडा को 5,000 रुपए नगद राशी भेंट की। जानकारी के अनुसार पिछले तीन-चार साल से अंत्येष्टि सहायता नही मिलने से हितग्राही परेशान हो रहा था। जनपद सीईओ मनासा द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है। सभी ग्राम पंचायत सचिवों के लिए एक सबक है। वही मालाहेडा पंचायत तत्कालीन सचिव रामनिवास सूर्यवंशी बालागंज पंचायत के विरुद्ध अनुशासनात्मक राशी वसुली की कार्रवाई की होगी।

इनका कहना :-

अंत्येष्टि सहायता राशी हितग्राही को तत्काल भुगतान होना था , राशि में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं करें कोई सचिव। सम्बन्धित सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही, राशि वसूली हेतु प्रस्तावित की गई है। -डी एस मशराम सीईओ जनपद पंचायत मनासा।

Related Post