Latest News

डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना से मिला सहारा

Neemuch headlines April 11, 2023, 4:56 pm Technology

नीमच। भीमरावअम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत 79 हजार रूपये का ऋण पाकर यादव मण्‍डी नीमच सिटी के महेश पिता सीताराम की आमदनी काफी बढ गई है। अपना स्‍वंय का फर्नीचर बनाने का कार्य कर, महेश अपने पॉच सदस्‍यी परिवार के भरण पोषण आराम से कर पा रहा है। पहले वह इस कार्य को छोटे स्‍तर पर करते थे। आमदनी कम होने से परिवार का भरण पोषण मे काफी समस्‍याएं आती थी। ऐसे में उन्‍हे समाचार पत्रों के माध्‍यम डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत के बारे में पता चला,तो उसने जिला अंत्‍यावसायी कार्यालय नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के तहत ऑनलाईन ऋण आवेदन किया।

महेश को भारतीय स्‍टेट बैंक कमल चौक नीमच से डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत 79 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने पर्याप्‍त मात्रा में फर्नीचर बनाने के उपकरण क्रय किये,उसका फर्नीचर बनाने का काम चल निकला। अब महेश को 12 से 15 हजार रूपये की आय हो रही है। वह अपने पॉच सदस्‍यीय परिवार का भरण पोषण भी अच्‍छे से कर रहा है।

महेश इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्‍यवाद दे रहे है।

Related Post