Latest News

मन्दसौर वाय डी नगर पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक को प्रतापगढ़ राजस्थान से किया दस्तयाब

Neemuch headlines April 10, 2023, 6:27 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर के द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 09.03.23 को सूचनाकर्ता संगीता बाई पति प्रकाश मीणा उम्र 35 साल नि. ग्राम दिलावरा जिला मंदसौर द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 102/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

इस दौरान विवेचना में नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो पर तलाश करते दिनांक 09.04.23 को नाबालिग बालिका के प्रतापगढ राज. मे होने की सूचना पर तत्काल मय फौर्स के रवाना होकर प्रतापगढ पहुचे जहा नाबालिग बालिका ( उम्र 14 वर्ष 04 माह ) को बस स्टेण्ड प्रतापगढ राज. से दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि. रितेश डामोर, प्रआर. धिरेन्द्र सिंह, प्रआर. बंकट शर्मा, प्रआर. आशिष बैरागी ( सायबर सेल मंदसौर ) आर. अंकित राठोर, मआर. खुशबु कुंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post