Latest News

श्री परशुराम सेना मनासा तहसील की नवीन कार्यकारणी का गठन, मोहित जोशी सर्वसम्मती से बने अध्यक्ष, युवा मंडल का नेतृत्व प्रवीण भट्ट को

मंगल गोस्वामी April 10, 2023, 12:41 pm Technology

दो दिवसीय होगा राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव का आयोजन

मनासा श्री परशुराम सेना मनासा तहसील की नविन कार्यकारणी का गठन एवं राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव का आयोजन मनाने के लिये आज सकल ब्राम्हण समाज, मनासा तहसील की आवश्यक बैठक का आयोजन ब्राम्हण समाज धर्मशाला मनासा में हुआ! बैठक की शुरुवात, राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के पूजन एवं स्वस्ती वाचन से हुई, भगवान परशुराम जी का पूजन समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा किया गया !

पूजन के पश्चात बैठक की शुरूवात हुई, बैठक की शुरुवात में, परशुराम सेना के पूर्व अध्यक्ष ललीत ओझा ने अपने पूर्व कार्यकाल की जानकारी सभी समाज जनो को विस्तार से बताई साथ ही अपने अनुभव भी साजा किये। इसके बाद आगे की रूप रेखा से, परशुराम सेना के संरक्षक सुनील यजुर्वेदी द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव आयोजन को लेकर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सभी समाजजनो से सुझाव मांगे ! इस पर समाज के वरिष्ठ सदस्य कैलाश शर्मा, छोकरा ब्राम्हण महासभा अध्यक्ष, अजय तिवारी मनासा, सुरेश नागदा अल्हेड़, मदनलाल पंचारीया कचोली, धर्मेंद्र शर्मा नलखेड़ा, दिनेश बोहरा, एवं युवा साथी पंकज तिवारी, संजय व्यास, पवन रावल, राहुल नागदा, महेंद्र उपाध्याय आदि ने अपने सुझाव समाज जनो के सम्मुख रखे और सर्वसम्मती से निर्णय हुआ की, परशुराम जन्म उत्सव आयोजन दो दिवसीय होगा। 22 अप्रेल को होगी वाहन रैली और सुन्दरकांड, 23 को भव्य चल समारोह :- राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी जन्म उत्सव का आयोजन इस बार दो दिवसीय होगा ! जिसमे प्रथम दिवस 22 अप्रेल को शाम को 4 बजे से शहर में वाहन रैली होगी, एवं वाहन रैली के पश्चात् रात्रि में करीब 7 बजे से संगीतमय सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा ! वहीं 23 अप्रेल को मंशा पूर्ण महादेव मंदिर से, समस्त विप्र गण राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी की झांकी के साथ निकलेगा शहर में भव्य चल समारोह ! इसके पश्चात् नविन कार्यकारणी के गठन हेतु परशुराम सेना संरक्षक सुनील यजुर्वेदी ने कार्यवाही को आगे बढ़ाया ! बैठक में नविन कार्यकारणी एवं युवा मंडल का हुआ गठन :- बैठक में, परशुराम सेना मनासा तहसील की नविन कार्यकारणी का गठन सर्वानुमति से हुवा, समाज के वरिष्ठ जन रामप्रसाद नागदा ने अध्यक्ष पद हेतु, मोहित जोशी का नाम रखा जिस पर अजय तिवारी ने समर्थन दिया !

और सभी समाज जनो ने एक मत होकर इनके नाम पर मुहर लगा दी, वहीं इनके साथ कार्यकारणी में उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, दशरथ नागद, धर्मेंद्र मोड़ (नलखेड़ा), मनीष व्यास, सुरेश नागदा (अल्हेड़) एवं सचिव संजय आचार्य (कुकड़ेश्वर), मनोज पुरोहित ( भाटखेड़ी ), मुकेश भट्ट, सत्यनारायण नागदा व महासचिव महेंद्र उपाध्याय (सांडिया), कुलवन्त तिवारी (कंजार्डा) साथ ही मिडिया प्रभारी, हेमंत शर्मा, मुकेश शर्मा, रवि उपाध्याय, राजू जोशी आदि को मनोनीत किया !

बैठक में सर्व ब्राम्हण समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा साथी शामिल हुवे, और इस बार सभी समाज जनो द्वारा दिए गये सुझावो के आधार पर एक युवा मंडल और बनाया गया जिसका अध्यक्ष प्रवीण भट्ट को मनोनीत किया गया ! अब आगामी समय में प्रवीण भट्ट अपनी तहसील स्तर की कार्यकारणी का शीघ्र ही विस्तार करेंगे !

आयोजन का सफल संचालन राजीव नागदा द्वारा किया गया एवं आभार कैलाश जोशी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Post