Latest News

ग्राम पंचायत पड़दा के समीप, पान माता क्षेत्र के किसानो में फैली तेंदुऐ की दहशत, तीन गांयो का कर चूका हे शिकार

मंगल गोस्वामी April 8, 2023, 4:10 pm Technology

मनासा के समीप गांव पड़दा निवासी, दीपक मोदी ने जानकारी देते हुवे बताया की, 31मार्च को गांव के समीप ही मेरे खेत पर, अचानक तेंदुऐ ने हमला कर मेरी गांय का शिकार कर डाला, उसके दो दिनों के बाद मेरे अंकल की गांय का भी शिकार कर दिया, जब मेरे द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी तो उन्होंने मुझे कुछ दस्तावेज दिए और कहा की इन्हे भरकर लोक सेवा के माध्यम से आवेदन लगा दो, साथ ही कहा की पशु चिकित्सक से मिलकर गांय का पंचनामा बनवा लो, इस पर मेरे द्वारा मनासा पशु चिकित्सक में संपर्क किया तो उन्होंने मुझ फरियादी दीपक मोदी को आश्वस्त करते हुवे दो दिन में कार्यवाही करने को कहा था लेकिन आज दिनांक तक कुछ नहीं हुआ!

आज एक और गांय का हो गया शिकार :-

वहीं वन विभाग ने उक्त आवेदक की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, परिणाम आज तीसरी गांय का शिकार तेंदुऐ के द्वारा हो गया !

आज हुवे इस एक और शिकार से आस पास के किसानो में दहशत का माहौल बन गया हे, इससे पहले की कोई गंभीर घटना क्षेत्र में घटित हो, वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को, मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए !

Related Post