Latest News

सरवानिया महाराज में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, हनुमान जन्मोत्सव पर निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

Neemuch headlines April 7, 2023, 11:46 am Technology

सरवानिया महाराज। शहर के नीमच सिंगोली रोड स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ सम्पन्न। गुरुवार को हनुमान जन्मोउत्सव के पावन पर्व पर विशाल भण्डारा मंदिर परिसर पर प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमे आस पास सहित नगर के हजारों धर्म प्रेमी बन्धुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। ओर इस विशाल आयोजन को सफल बनाया।

शहर में पांच बालाजी मंदिर है और प्रतिवर्ष अलग अलग मन्दिर द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जाता है। ओर इस वर्ष यह आयोजन श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर आयोजित किया गया। इस आयोजन की तैयारी समिति के सदस्यों द्वारा पिछले 8 दिन से की जा रही थी। जो इस विशाल भण्डारे के आयोजन के साथ सम्पन हुए। इस आयोजन में नगर के धर्मप्रेमी बन्धुओ के साथ समिती के सक्रिय सदस्यों ने भी तन मन धन से पूरा सहयोग किया। इस भंडारे के सफल आयोजन पर समिति के सक्रिय सदस्यों ने सभी नगरवासियों, जनप्रतिनिधियो, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, व नगर परिषद का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। भंडारे के आयोजन की समाप्ति के पश्चात पांचो मन्दिर की सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमे शहर के रावला चोक स्थित बालाजी मंदिर, जावी रोड़ स्थित बालाजी मंदिर , आमलीभाट रोड स्थित बालाजी मंदिर, देव तलाई स्थित बालाजी मंदिर समिति अपने बालाजी को सजी धजी झांकियों के साथ 4 बजे श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर लेकर पहुंचे, जहा मन्दिर के अध्यक्ष बबलु माली व पुजारी शुक्लाजी के द्वारा सभी मंदिरों से आये बालाजी की पूजा अर्चना की।

तत्पश्चात शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड, जावी चौराया, पिपलीचौक, सदर बाजार होते हुए रावला चोक स्थित वीर बालाजी मन्दिर पहुची, जहा आरती के पश्चात समापन हुआ। शोभायात्रा का नगर के प्रमुख मार्गो पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया व समाज सेवियो द्वारा छाछ, रसना, बादामशेख, खिचड़ी बांटी गई। इस विशाल शोभायात्रा में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भी पहुच कर बालाजी का आशिर्वाद लिया व पांचों मंदिर के अध्यक्षों को साफा बंधवाकर केसरिया दुपट्टे से उनका सम्मान किया। नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों ने भी मंदिर के अध्यक्षों को साफा बंधवाकर उनका सम्मान किया।

शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए जो श्री राम, वीर हनुमाना..... भजनों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। इस अवसर पर पूरा शहर भगवामय नजर आया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना रहा और शहर की निगरानी में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एसडीओपी, थाना प्रभारी मौजूद रहै।

Related Post