Latest News

आगामी त्योहारो को लेकर मनासा पुलिस ने महागढ व मनासा में ली आयोजक समिती की बैठक, त्योहार शांतीपुर्ण मनाने को लेकर दिये आवश्यक निर्देश

मंगल गोस्वामी April 2, 2023, 6:46 pm Technology

मनासा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान महाविर जयंती, हनुमान जयंती, रमजान पर्व व ईद पर्व आमजन द्वारा मनाया जावेगा जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को क्षैत्र मे आयोजक समिती व गणमान्य नागरिक, शांती समिती सदस्यो के साथ बैठक आदि हेतु निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के मार्गदर्शन में एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे व थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा ग्राम महागढ व जुनासात में आयोजक समिती, गणमान्य नागरिक, शांती समिती सदस्यों, की बैठक का आयोजन किया गया।

थाना क्षैत्र में आगामी त्योहार को लेकर मनासा पुलिस द्वारा ग्राम महागढ व जुनासात मोहल्ला मनासा में भगवान महाविर जयंती, हनुमान जयंती, रमजान पर्व व ईद पर्व को लेकर आयोजक समिती, मोहल्ला समिती, शांती समिती, रक्षा समिती की मिटींग ली जाकर त्योहार शांतीपुर्ण मनाने के लिये रूपरेखा तैयार की गयी है। जिसमें भगवान महाविर जयंती, हनुमान जयंती, रमजान पर्व व ईद पर्व शांतीपुर्ण तरिके से मनाने व प्रशासन व पुलिस का सहयोग हैतु वालेंटीयर नियुक्त करने के संबध में निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक के दौरान आयोजक समिती के सदस्य, गणमान्य नागरिक, व शांती समिती सदस्य व एसडीओपी मनासा, थाना प्रभारी मनासा, उनि फतेहसिंह आंजना, प्रआर राजकुमार उपस्थित रहै।

Related Post