Latest News

ज्ञानोदय ग्रुप आफ एजुकेशन का उमंग वार्षिकोत्सव संपन्न, विभिन्न समाज के धर्म प्रमुखों का किया सम्मान

Neemuch headlines April 2, 2023, 6:43 pm Technology

संस्कार युक्त शिक्षा देना ज्ञानोदय का उद्देश्य- डॉ.माधुरी चौरसिया विभिन्न धर्मों के प्रमुखों का हुआ सम्मान

नीमच। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन का उमंग वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ!सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन एवं सरस्वती वंदना से की गई!उमंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौरसिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया एवं प्रसिद्ध उद्योगपति महेश कानेडी मंच पर मंचासीन थे! सभी अतिथियों का स्वागत किया! राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया ने सभी युवा विद्यार्थियों को संदेश दिया कि लक्ष्य पर केंद्रित रहे लक्ष्य के बिना जीवन में सफलता प्राप्त नहीं होती है और लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत जरूरी है! संस्था की निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया अपने उद्बोधन में कहां की हमारे देश में अनेकता में एकता है भारत देश विविधताओं का देश है इसलिए भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है भारत में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर भिन्न-भिन्न संस्कृति एवं भाषा पाई जाती है ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों का बौद्धिक, नैतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास किया जाता है! विभिन्न धर्मों के प्रमुखों का हुआ सम्मान!

भारतीय संस्कृति की विशेषता अनेकता में एकता विषय के मद्देनजर ज्ञानोदय ग्रुप के उमंग उत्सव के दौरान विभिन्न धर्मों के प्रमुखों को बुलाकर उनका सत्कार किया गया! उक्त कार्यक्रम में हिंदू धर्म से पंडित जयप्रकाश शर्मा मुस्लिम धर्म से प्रो. अख्तर अली शाह, ईसाई धर्म से फादर विनोद मईडा, बौहरा समाज से पूर्व प्राचार्य मुदब्बीर अली, जैन समाज से मनोहर सिंह लोढा, सिख धर्म के ज्ञानी विशेष रूप उपस्थित हुए जिनका मंच पर शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया इसी के साथ थैलेसीमिया के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले सत्येंद्र सिंह राठौर का पीड़ित मानवता की सेवा के लिए उनके योगदान के लिए उनका सम्मान किया गया!प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर (सेलिब्रिटी) वीर दहिया ने तेरी अखियां का काजल गीत प्रस्तुत किया और मंच पर समा बांध दिया! सभी विद्यार्थी गीत सुनकर झूम उठे! ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन के नर्सिंग, एजुकेशन,आई.टी.आई,फार्मेसी,मैनेजमेंट,कंम्प्यूटर्स, पोलिटेक्निक, कॉमर्स एवं साइंस विभाग के समस्त महाविद्यालयों का संयुक्त वार्षिक स्नेह सम्मेलन मैं सहभागिता की!इस वार्षिकोत्सव की थीम’’ अनेकता में एकता’’है!भारतीय संस्कृति के अनुरूप थीम के अनुसार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें म.प्र., राजस्थान, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत, पंजाब के लोक- नृत्यों का सफलतम मंचन किया जाएगा। इसी के साथ देश भक्ति गीत,नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में वेस्टर्न, हॉरर, माइम एवं पुराने फिल्मी गीतों पर आधारित गीत एवं संगीत ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को आनंदित किया।

अतुल्य भारत विषय पर नाटक की प्रस्तुति की! जिसे देख सभी के भाव उत्पन्न हो रहे थे!कार्यक्रम में महिसासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका भी मनमोहक थी।साथ ही देश के वीर जवानों की वेशभूषा में छात्र सांस्कृतिक परेड प्रस्तुत कर मातृभूमि के प्रति अपना समर्पण प्रस्तुत किया। उमंग वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि गौरव जी चौरसिया द्वारा ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन की वेबसाइट लांच की गई! निर्णायक की भूमिका में श्रीमती रमा श्रीमती अनीता डबकरा, रजिया अहमद थे! मिस्टर ज्ञानोदय कबीर अंब तथा मिस ज्ञानोदय का अवार्ड हर्षिता पाटीदार को प्राप्त हुआ! मंच संचालन प्रो. पंकज श्रीवास्तव, प्रो. पंकज तिवारी तथा विद्यार्थियों ने किया!

इस अवसर पर ज्ञानोदय ग्रुप के डायरेक्टर अनिल चौरसिया, मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चौरसिया, ज्ञानोदय इंटरनेशनल विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रशांत शर्मा, प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत, डॉ.दिनेश पाटीदार, डॉ.कल्पना पाटीदार, डॉ.विनीता डावर, डॉ. दिनेश तिवारी, एच.एस. राठौड, प्रो. रवि चौधरी, विद्यालय के प्राचार्य शिरीश जोशी, सूरेंद्र पांडे, उप प्राचार्य हेमंत प्रजापति, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त प्राध्यापक, एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. हेमंत शर्मा, प्रो. वैभव वर्मा, डांस टीचर शशांक एवं गोविंद तथा ज्ञानोदय ग्रुप के सभी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे!

उक्त जानकारी ज्ञानोदय ग्रुप के इंफॉर्मेशन ऑफिसर प्रो. अनूप चौधरी ने दी!

Related Post