Latest News

रामनवमी पर बरसते पानी में निकली शोभा यात्रा मे उमड़ा आस्था का जनसैलाब

निर्मल मूंदड़ा March 31, 2023, 9:52 pm Technology

युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, कई जगह हुआ स्वल्पाहार एवं पुष्पवर्षा से स्वागत

रतनगढ़। एक तरफ जहां अयोध्या में हिंदू समाज के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी तरफ रतनगढ़ में श्री रामनवमी पर्व को बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे नगर को भगवा पताकाओ से सजाया गया।दोपहर नगर के सभी मंदिरों पर श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। माहेश्वरी समाज के श्री गोवर्धननाथ मंदिर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित रतनलाल व्यास द्वारा पुजारी पियूष व्यास की उपस्थिति में कथा एवं भगवान का नामकरण किया गया। दोपहर 12:00 बजे सभी मंदिरों में महाआरती के पश्चात धनिये की पंजेरी का प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में सायं 4 बजे भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जिसमे राधाकृष्ण मंदिर से सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित महिला पुरुषों ने अपने सर पर केसरिया पगड़ी (साफा) पहन गले में केसरिया दुपट्टा डाले एवं हाथों में भगवा झंडे लहराते हुए लैझिम, ताशो व डिजे की धुन पर मधुर स्वर लहरियों के बीच श्रीराम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की,घर घर भगवा छाया है,राम राज्य फिर आया है।

जय जय सियाराम,तुम राम को लाए हो हम तुमको लाएंगे के गगन भैदी जयकारे लगाते हुए भजनो पर नाचते गाते सभी प्रमुख चौराहो पर हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए निकले। शोभायात्रा शुरू होते ही बारिश आ जाने पर भी भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।तेज बारिश के पानी में भी भीगते हुए नाचते गाते शोभायात्रा निकाली गई। कई स्थानो पर नगर वासियों ने आकर्षक बग्गी पर विराजित भगवान श्रीराम की तस्वीर एवं नन्हे बालक बालिकाए जो भगवान श्रीराम सीता एवं लक्ष्मण का स्वांग धरकर आए थे की पूजा अर्चना कर पुष्पवर्षा की।एवं शोभायात्रा में शामिल भक्तों को दूध कोल्ड्रिंक्स, फलाहारी खिचडी व आईसक्रीम खिलाकर व रास्ते भर तोप से गुलाब के फूलो की पुष्पवर्षा से भक्तों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी परिसर से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो मोती बावजी, नीम की सड़क, अटल चौराहा, नीमच सिंगोली रोड, बस स्टैंड, जाट रोड, छावनीया चौक, मिडिल स्कूल रोड, तैली चौक,श्री गोवर्धन नाथ मंदिर मार्ग, सदर बाजार झंडा चौक, देवनारायण मंदिर मार्ग से होते हुए देर रात्रि मे राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई।जहां पर उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों की उपस्थिति में महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।

शोभायात्रा के दौरान विहिप के जिला पदाधिकारीगण निर्मल देव नरेला प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख, प्रकाश सेन जिला मंत्री, कैलाश मालवीय जिला मंत्री, अमितसिंह राजपूत, भाजपा नेतागण पूरणमल अहीर, समंदर पटेल, सतीश व्यास , श्रवण पाटीदार, जगदीश मूंदड़ा स्वदेशी, सुरेंद्र खींचा का आयोजन समिति के सुरेश साहू, मनोहर सोनी, कंवरलाल मीणा, विकास शर्मा, हिम्मत जैन, कमल शर्मा के द्वारा केसरिया साफा एवं भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर एवं शंभूलाल चारण मित्र मंडल के द्वारा सभी राम भक्तों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन का अमला एहतियात के तौर पर शुरू से अंत तक उपस्थित रहा।

Related Post