Latest News

ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थियों का नौकरी के लिए हुआ चयन

Neemuch headlines March 31, 2023, 9:13 pm Technology

नीमच। ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, के बी.फार्मा एवं डी.फार्मा फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट देश-विदेश कि विभिन्न कंपनियों में हुआ हें, इस संबंधी जानकारी देते हुए प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर कुलदीप सेन और नवीन मान्दोरिया ने बताया की बी.फार्मा की छात्रा खुशबू बैरागी (GIDSHA PHARMACEUTICAL), रशीदा बोहरा (GIDSHA PHARMACEUTICAL), एवं डी.फार्मा के हर्ष जैन (CAPLER HEALTHCARE), इरफ़ान खान (ALLBLESS PHARMA), रोहित कुमार यादव (BESTOCHEM), कपिल बैरागी (ARISTO PHARMA) और अशोक प्रजापत (CRATUS PHARMA), का चयन फार्मास्यूटिकल कंपनी में नौकरी के लिए हुआ हें,

कॉलेज की प्लेसमेंट टीम संयुक्त रूप से छात्रों के प्लेसमेंट के लिए लगातार ट्रेनिंग सेशन के साथ साथ तकनीकी नॉलेज को मुहैया करवाते है जो की इंटरव्यू में बहुत ही अहम् भूमिका निभाती है संस्थान के छात्र डिग्री पूर्ण होने से पहले ही देश की प्रमुख कम्पनियों में चयनित हो जाते है I

प्रिंसिपल डॉ. कल्पना पाटीदार ने बताया कि प्लेसमेंट की अगली प्रोसेस के लिए मल्टीनेशनल कंपनी पर फोकस करने की प्लानिंग है क्योकि ज्यादातर स्टूडेंट्स फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाना चाहते है, टॉप 10 मल्टीनेशनल कंपनी के साथ भी टाइअप करने का प्रयास किया जा रहा है फाइनल इयर में जो प्रोजेक्ट कराए जाते हे उसे इंडस्ट्री रिलेटेड किया जाएगा, स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री फिट बनाने के लिये ये बदलाव फर्स्ट इयर से ही किया जाएगा I

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमेन अनिल चौरसिया, डायरेक्टर डॉ. माधुरी चौरसिया, मेनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चौरसिया, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रशांत शर्मा एवं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. कल्पना पाटीदार ने चयनित हुए विद्यार्थियों एवं प्लेसमेंट सेल को शुभकामनाये देते हुए विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post