Latest News

राम के चरित्र से अपना जीवन बनाए, संस्कार विहीन जीवन किसी काम का नही- राष्ट्रीय संत कमल मुनी कमलेश

प्रदीप जैन March 30, 2023, 7:26 pm Technology

सिंगोली। राम नवमी के पावन पर्व पर नगर के बजरंग व्यायामशाला परिसर पर 19 वर्ष बाद मिले राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश और रामस्नेही धर्म संत श्री हरिराम जी शास्त्री जोधपुर द्वारा नगर वासीयो को अपनी वाणी द्वारा कृतार्थ किया गया ,,, प्रातः 9 बजे दिव्य प्रवचन में संतो ने बताया की आज की पीढ़ी संस्कार विहीन होती जा रही हे वह संस्कार ,त्याग और शील की परिभाषा भूल गए हे हमने अपने जीवन को मशीन बना लिया हे ओर सिर्फ उसे मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हे अगर इसी प्रकार जीवन जिए तो आपका इस धरती पर जन्म लेना कभी सार्थक नहीं होगा ,हम अपने जीवन को प्रभु राम जैसा बनाए जिसमे भाई जैसा प्रेम ,पुत्र जैसा आदर्श ,पति जैसा संस्कार हो त्याग की वह मूर्ति थी जिनसे हमे सीख लेना चाहिए ,,,आज जगह जगह पर गो माता के कत्ल खाने खुल गए हे जिसमे 33 करोड़ देवताओं का वास हे उसकी निर्मम हत्या की जा रही हे भारत देश ऋषि मुनि संत के साथ गो माता का हे ओर उसी देश में इस तरह गो माता हत्या की जा रही हे जिसका पाप हमारे ऊपर बड़ता जा रहा हे उसके लिए हम भी दोषी है प्लास्टिक पॉलिथिन बंद होना चाहिए और जगह जगह पर गो शाला खोलना चाहिए जिसमे गो माता की सेवा हो सके और उसके समीप रहने से ही हमारी कई बीमारियां समाप्त हो जाती हे हम अपने जीवन में दया का भाव भूल गए हे हमारे घर के बाहर नंदी आता है तो हम उसे लकड़ी लेकर भगाते हे ओर उसी नंदी को शिवरात्रि पर हम पूजते है और विशाल जुलूस निकालते है नगर में गुमक्कड़ पशुओं के लिए एक कांजी हाउस की आवश्यकता हे।

जिसमे नगर के पशुओ को पालीथिन मुक्त आहार चारा पानी की व्यवस्था मिल सके , अगर क्षेत्र में कोई भी गो शाला खोलना चाहता हे या जमीन संबधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही हे तो वह संत कमल मुनि कमलेश से संपर्क करे ,समस्या का निदान होगा,,, नगर वासी राम नवमी,महावीर जयंती ,हनुमान जयंती जैसे त्योहार मिलकर बनाए जिससे सभी में एकता का संदेश मिले और हम सब एक हे इस भाव को आगे बड़ा सके, इस अवसर पर जैन धर्म और सनातन धर्म के भक्तो ने संतो की दिव्य वाणी को आत्मसात करने की प्रेरणा ली हे बजरंग व्यायाम शाला परिवार द्वारा वर्धमान स्थानक वासी के पवन मेहता,जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के भंवरलाल कछाला,दिगम्बर समाज के प्रकाश चंद्र ठोला, पूर्व विधायक दुलीचंद जैन का साल श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया।

Related Post