Latest News

सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान मे आज रामनवमी पर रतनगढ मे भव्य शोभायात्रा का आयोजन, जगह जगह भक्तो द्वारा किया जाएगा पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत

निर्मल मूंदड़ा March 30, 2023, 3:01 pm Technology

लाईटिंग डिजे,बग्गी, लैझिम,महाकाल ताशा,मस्का,भस्म रमैया पार्टी,तोप से पुष्प वर्षा रहेगी आकर्षण का केन्द्र

रतनगढ़। एक तरफ जहां अयोध्या में हिंदू समाज के आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी तरफ इस वर्ष भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व पर भक्तों का अपार उत्साह भी देखते ही बन रहा है।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति एवं सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है।

इस अवसर पर आज गुरुवार सायं 4:00 बजे से स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी परिसर रतनगढ़ से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी, लाइटिंग डिजे, लैझिम, ताशा व ढोल पार्टी, रास्ते भर तोप से पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। शोभा यात्रा के दौरान रास्ते भर पवन व्यायाम शाला रतनगढ़ के कलाकारों के द्वारा हैरतअंगेज कारनामों के साथ अखाड़े का प्रदर्शन किया जाएगा।

डी.जे.एवं ढोल की धुन पर शोभा यात्रा श्रीराधा कृष्ण मंदिर पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी परिसर से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो मोती बावजी, नीम के सड़क, डाक बंगला चौराहा, ऊपर बस स्टैंड, पीपली चौक, सोलंकी मोहल्ला, छावनीया चौक, जाट रोड मिडिल स्कूल मार्ग,तैली चौक, श्री गोवर्धन नाथ मंदिर, सदर बाजार, झंडा चौक, दैवनारायण मंदिर, मोती बावजी मार्ग से होते हुए देर रात्रि मे पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंच कर समाप्त होगी।जहां महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

श्री राम नवमी उत्सव समिति व सर्व हिंदू समाज के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रतनगढ नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो के सभी श्रद्धालु धर्म प्रेमी महिला पुरुष भक्तो से आज गुरुवार सायं 4:00 बजे शोभायात्रा मे पधारकर भव्य बनाने की अपील की है।

Related Post