Latest News

नीमच शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बघाना क्षेत्र में किया घर-घर सम्पर्क

Neemuch headlines March 27, 2023, 9:12 pm Technology

नीमच। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने नफ़रत के ख़िलाफ़ कन्याकुमारी से कश्मीर की पैदल भारत जोड़ो यात्रा क़रीब 3700 किलोमीटर की पूरी की। जानकारी देते हुए नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने बताया कि यात्रा का दूसरा चरण”हाथ से हाथ जोड़ो”कार्यक्रम पूरे शहर में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न वार्डो में चलाया जा रहा है ।

अभियान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र भाजपा सरकार की नाकामियों को 24 सूत्री आरोप पत्र के द्वारा हिसाब दो-जवाब दो,18 साल प्रदेश बदहाल - ख़स्ताहाल एवं कमलनाथ जी के 15 माह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेशवासीयो के हित में किये गये कार्यों के पत्रक को घर-घर पहुँचाया जा रहा है । आज बघाना के बाबा रामदेव मंदिर पर नमन कर कांग्रेसजन अहीर मोहल्ला, रेगर बस्ती, फतेह चौक, होली चौक, नाका न.4, पठारी क्षेत्र में कांग्रेसजनों ने पत्रक का वितरण कर आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की। कांग्रेस साथियों ने उत्साह,जोश के साथ वार्ड में पत्रक वितरित कर संवाद किया,कई रहवासीयो ने 100 यूनिट 100 रुपये वाली कमलनाथ सरकार की इंदिरा ग्रह ज्योति योजना की सराहना की।

अभियान में नीमच ज़िला प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, ज़िलाध्यक्ष अनिल चौरसिया,ज़िला अजा ज़िलाध्यक्ष महेश वीरवाल, तरुण बाहेती, बृजेश मित्तल, पार्षद योगेश प्रजापति, हरगोविंद दीवान, लप्पों आपा, राकेश सोनकर , शराफ़त ख़ान, बँटी आर्य, शरीफ ख़ान, मनोज अहीर, संजय पवॉर, बद्री प्रसाद आचार्य, मीना कुरील, विक्रम घेंघट, रफ़ीक भाई, अंकुर अग्रवाल, सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।अभियान में कांग्रेस जन नारे लगाकर,कांग्रेस के झंडे के साथ पूरे वार्ड में घर-घर पहुँचे।

Related Post