Latest News

पवित्र माह रमजान की हुई शुरूआत, सात वर्ष की मासूम ने भी रखा रोजा

हबीब राही March 26, 2023, 7:06 pm Technology

जावद। मुस्लिम समाज का इबादत का माह रमाजान 24 मार्च से शुरू हो चुका है। रमजान माह की बड़ी ही बरकत है, सभी अपने रब (ईश्वर) को खुश करने के लिए रोजा रखते है और मस्जिदो व घरो में ईबादत करते है। रमजान माह में बड़े, बुढ़े, नौजवान और बच्चे भी रोजा रख रहे है। हांलाकि अभी गर्मी ने सख्ती नहीं दिखाई इसलिए प्यास नहीं लगती। रंगरेज समाज के वरिष्ठ हाजी मोहम्मद हुसैन (छोटू भाई) की पोत्री एवं साबिर रंगरेज की पुत्री आफिया रंगरेज जो की सात वर्ष की है, अपने रब को खुश करने के लिए सात वर्ष की नन्ही आफिया ने रमजान का पहला रोजा रखा।

रमजान माह में सबसे ज्यादा बच्चे खुश रहते है क्योकि तीस दिन बाद ईद आती है और ईद का इंतजार बच्चो को सबसे ज्यादा रहता है। हम अल्लाह से दुआ करते है कि इस मासूम बच्ची का रोजा अपनी बारगाह में कबुल करे।

Related Post