Latest News

कुकड़ेश्वर नगर में लगा सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर, 134 मरीजो ने लिया लाभ

विनोद पोरवाल March 25, 2023, 9:04 am Technology

कुकड़ेश्वर। ज्ञानोदय मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल नीमच एवं संजीवनी सेवा केंद्र कुकडेश्वर के संयुक्त तत्वधान व समृद्धि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी हनुमान जन्मोत्सव समिति, सेवार्पण सेवा न्यास के सहयोग से निशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर जनरल फिजिशियन (हृदय रोग, डायबिटीज, थायराइड आदि), जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक एंड एंडोस्कोपिक सर्जन, स्त्री रोग (गायनेकोलजिस्ट) हॉर्मोन्स व इनफर्टिलिटी आदि, मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिशियन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), मानसिक रोग विशेषज्ञ, नवजात एवं बाल शिशु रोग विशेषज्ञ, डाइटिशियन आदि का निशुल्क परामर्श व निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पटवा मांगलिक भवन में प्रमोद व्यास, कमलसिंह परमार मुनपा अधिकारी व अन्य अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया सभी डाक्टरों और स्टाफ का स्वागत कीया।

शिविर में 134 मरीजों की निशुल्क जांच सुविधाएं परामर्श, ब्लड शुगर, ई.सी.जी., ब्लड प्रेशर, हाइट एवं वेट व दवाई वितरण की शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो 3:00 बजे तक चला शिविर में नगर व क्षेत्र की जनता ने बीमारी की जांच व परामर्श निशुल्क लिया शिविर में पुरे समय सुधीर पटवा, उज्जवल पटवा, श्रीमती सोनाली पटवा व संजीवनी सेवा केंद्र के सभी सदस्य, समृद्धि सोसायटी टीम, हनुमान जन्मोत्सव समिति सदस्य, सेवार्पण सेवा न्यास सदस्य उपस्थित थे।

Related Post