Latest News

लाडली बहना योजना के दिनांक 25 मार्च से भरे जायेंगे फार्म, प्रतिदिन होगा शिविर का आयोजन

Neemuch headlines March 24, 2023, 9:37 pm Technology

रतनगढ़। शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद रतनगढ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा के द्वारा नगर परिषद रतनगढ क्षेत्र में शासन की महत्वपूर्ण लाडली बहना योजनान्तर्गत शतप्रतिशत हितग्राहियो के फार्म भरने हेतु वार्डवार दल का गठन किया गया, उक्त दल प्रतिदिन निकाय क्षेत्र में पात्रता मे आने वाले हितग्राही जिनकी आयु 23 वर्ष से 59 वर्ष की महिलाओ के आवेदन फार्म दिनांक 25.03.2023 से 30.03.2023 तक प्रतिदिन वार्डवार केम्प आयोजन कर निर्धारित तिथी अनुसार योजना के फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे एवं आफलाइन प्राप्त किये जायेंगे। जिसमे दिनांक 25.03.2023 को प्रातः 10 बजे से सांयकाल 06 बजे तक वार्ड क्रं. 01 व 02 छावंनिया चौक एवं वार्ड क्रं. 03 गोवर्धनाथ मदिर के पास तैली चौक मे व दिनांक 26.03.2023 समय प्रातः 10 बजे से सायंकाल 06 बजे तक वार्ड क्रं. 04 बोहरा घाटी वार्ड क्रं. 05 कुम्हार गली, गुंदीखेडा वार्ड क्रं. 06 माहेश्वरी धर्मशाला, दिनांक 27.03.2023 समय प्रातः 10 बजे से सायंकाल 06 बजे तक वार्ड क्रं. 07, 08 देवनारायण मंदिर के पास वार्ड क्रं. 09 सब्जी मण्डी परिसर रविन्द्र वाचनालय, दिनांक 28.03.2023 समय प्रातः 10 बजे से सायंकाल 06 बजे तक वार्ड क्रं. 10 एवं 11 सब्जी मण्डी परिसर रविन्द्र वाचनालय वार्ड क्रं. 12 नगर परिषद कार्यालय दिनांक 29.03.2023 समय प्रातः 10 बजे से सायंकाल 06 बजे तक वार्ड क्रं. 13 नगर परिषद कार्यालय दिनांक 30.03.2023 समय प्रातः 10 बजे से सायंकाल 06 बजे तक वार्ड क्रं. 14 तहसील टप्पा कार्यालय वार्ड क्रं. 15 रामजानकी मंदिर गुंजालिया मे भरे जावेंगे। उक्त आवेदन फार्म भरने हेतु परिवार की समग्र आईडी, स्वयं की समग्र आईडी, स्वयं का आधार कार्ड, बैक पास बुक की प्रति एवं अपडेट मोबाईल नं. सहित शिविर स्थल पर पहुंचकर उक्त योजना का लाभ लें। लाडली बहना योजना का लाभ लेने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुगनाबाई - कचरूलाल गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमति किरण - शिवनंदन छीपा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा एवं समस्त पार्षदगण द्वारा द्वारा नगर के नागरीका से अनुरोध किया गया की अधिक से अधिक संख्या मे आयोजित शिविर मे पहुंचकर योजना का लाभ प्राप्त करें।

Related Post