Latest News

दड़ौली अंचल के प्रसिद्ध अंबामाता मंदिर पर आज से भव्य नवरात्रि मेला हुआ शुरू

संजय नागौरी March 22, 2023, 9:00 pm Technology

दड़ौली। 30मार्च तक चलने वाले मेले में प्रतिदिन शिवपुराण कथा और अनेक आयोजन होंगे।

मेले का शुभारंभ जनपद पंचायत। जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जीवनराम चारण, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मांगीलाल भील, दड़ौली सरपंच प्रवीण नागोरी रामनगर सरपंच प्रतिनिधि हेमराज ,मंडल महामंत्री पिंकेश मडोवरा, विशेष रूप से उपस्थित थे। मेला शुभारभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जनपद अध्यक्ष चारण ने कहा मेला हमारी संस्कृति का प्रतीक है। नवरात्रि में अंबेमाता के दरबार में होने वाला यह आयोजन अंचल में खुशहाली लाएगा. इस अवसर पंडित जितेंद्र नारायण नागर द्वारा विधिवत पूजा कर मेले की शुरुआत की। इसके पूर्व मेला समिति द्वारा ग्राम मांडा से अंबामाता तक कलश यात्रा का आयोजन किया।इस यात्रा में अंचल के ग्रामों की 71से अधिक बालिकाओं ने उपस्थित रहकर कलश यात्रा को भव्य बनाया।

ताम्र कलश की 7500 रू की बोली मांडा निवासी मांगीलाल धूरा रैगर ओर महाशिवपुराण की पोथी की 2100 की बोली कैलाश डालूराम रैगर ने लगाकर धर्म लाभ लिया। इस यात्रा में मेला समिति अध्यक्ष मनोहर लाल राठौर, समिति के वरिष्ठ ओमप्रकाश टेलर, अशोक नागोरी, सुरेश भानेज दड़ौली, ओमप्रकाश भूत, ओम कूड़ा वाले, जनकपुर, रामेश्वर धाकड़ रामनगर, जगदीश पाटीदार मांडा सहित अनेक धर्मालु विशेष उपस्थित थे।

समिति सचिव राजेंद्र भानेज ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 11बजे से 4 बजे तक शिवमहापुराण पंडित जितेंद्र नारायण नागर के मुखारविंद से होगा। रात्रि समय 8 बजे दो दिवसीय शूटिंग वोलीवाल स्पर्धा का फाइनल मैच होगा।

Related Post