Latest News

अजब गजब- यहां धोक देने से होती है कुंवारों की शादी, वर्षो से चली आ रही यह प्रथा पढ़े ख़ास खबर

Neemuch headlines March 19, 2023, 9:53 pm Technology

नीमच। नीमच जिला मुख्यालय से मात्र 18 किलोमीटर स्थित जावद तहसील मुख्यालय के धान मंडी में पंचमी से कुंवारो के देवता बिलम बावजी की स्थापना की जाती है, जो की तेरस तक यहां विराजमान रहते हैं। और इस बीच दूर-दूर से कुंवारे लड़के और लड़कियां यहां घोक देकर मन्नत मांगने आते हैं, कहा जाता है कि यहां उनकी मन्नत पूरी होती है। कई दूर दराज के लड़के और लड़कियां सैकड़ों की संख्या में आते हैं बिलम बावजी तेरस के दिन धानमंडी के व्यापारी द्वारा बिलम बावजी को नगर भ्रमण कराया जाता है और बड़ी धूमधाम से रंग तेरस की धूम रहती है। नगर के भ्रमण करते समय भी बिलम बावजी को लोग धोक देकर अपनी मन्नत भी मांगते वो भी पूरी होती हैं वही आज देखने को मिला कि काफी लंबे समय बाद जावद नगर के अंदर बड़ी धूमधाम से रंग तेरस का रंगों का यह त्यौहार मनाया गया। जावद के नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली द्वारा नगर के प्रमुख चौराहे पर पानी की पूर्ण व्यवस्था भी की गई नगर के प्रमुख चौराहे पर कढ़ाई रखकर उसमें पानी भरा गया और बच्चे द्वारा बड़े ही मस्ती करते हुए रंगों के इस त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ खेला गया। वही देखने को मिला कि नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली द्वारा फायर बिग्रेड और टैंकर के द्वारा पानी से निकलती सर्व समाज की गैरों को उन्होंने भिगोते हुए तेरस का उत्साहवर्धन किया। साथ ही डीजे की थाप पर नाचते गाते भी नजर आए मानो यह रंगो का त्यौहार साल में एक बार आता है मगर बड़ी मस्ती से नगर के अंदर खेला जाता है माहेश्वरी समाज जैन अग्रवाल समाज समाज राठौर समाज ब्राह्मण समाज और भी कई समाज द्वारा अपने मंदिरों से गेर निकाली जाती है जो कि अपने मिलने वालों को गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया जाता है और देखा जाता है कि या खुशियों का त्योहार कितने भाई चारों से मनाया जाता है। इस बीच सारी व्यवस्थाओं का जायजा पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई जहां एक और होली के त्यौहार हर नागरिक बनाता है मगर वही देखने को मिलता है कि त्योहार इस बीच पुलिस किस प्रकार अपने कर्तव्य को लेकर नगर के प्रमुख चौराहों पर खड़े कर नगर में किसी प्रकार इमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करते नजर आते हैं। और हुड़दंग ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने भी पूर्ण रूप से अपना सहयोग नगर में दिया वही जावद नगर परिषद सीएमओ नगर के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार नायब तहसीलदार भी अपने कर्तव्य को बखूबी निभाते हुए नजर आए साथ नगर में भ्रमण करते हुए नजर आए और होली का यह रंग भरा त्यौहार बड़े उत्साह पूर्वक शांति से मनाया गाया।

Related Post