Latest News

सिन्धी समाज ने निकाली अमर शहीद हेमू कालाणी की जन्म शताब्दी पर 251 फिट एकता तिरंगा यात्रा

लोकेन्द्र फ़तनानी March 19, 2023, 9:47 pm Technology

नीमच। चेट्रीचण्ड महोत्सव-2023 अंतर्गत पूज्य सिन्धी पंचायत की प्रेरणा से चेट्रीचण्ड उत्सव समिति द्वारा समाज की समस्त धार्मिक व सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने सामुहिक होकर सिंधी समाज के गौरव, अमर शहीद वीर सपूत हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्थानियसिंधी कालाणी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौराहे से 251 फिट एकता तिरंगा यात्रा निकाली गई।

चेट्रीचण्ड उत्सव समिति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रविवार प्रातः 8 बजे सभी समाजजनों ने अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर एकत्रित होकर हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण करने के पश्चात डीजे पर राष्ट्रीय गानों के साथ 251 फिट भव्य एकता तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई।

हेमू कालाणी जिंदाबाद, हेमू कालाणी अमर रहे के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। एकता तिरंगा यात्रा हेमू कालाणी से प्रारंभ होकर कमल चोक, घण्टाघर, पुस्तक बाजार, भारतमाता चौराहे से प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः हेमू कालाणी चौराहे पर समाप्त हुई। जहां समाजजन राष्ट्रीय भक्ति गानों पर जमकर नाचें।

सम्पूर्ण नगर राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत हो गया। उक्त एकता तिरंगा यात्रा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश 'पप्पू' जैन, सांसद प्रतिनिधि जिनेन्द्र मेहता, पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), आसनदास चावला, सचिव महेश वरधानी, सह सचिव संतोष कोटवानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार मगनानी, संरक्षक नंदलाल मालानई, कार्यकारिणी व्यवस्थापक गोपाल मूलचंदानी, पूरण करमचंदानी, चेटीचंड उत्सव समिति के रमेश केवलानी, जीतू तलरेजा, गजेंद्र चावला, सोनू लालवानी, किशन अंदानी, सिंधी सेंट्रल समाज के संरक्षक रमेश बालानी, अध्यक्ष जयराम पुर्सवानी, आनंदराम तलरेजा, पूज्य सिन्धी पंचायत की अध्यक्ष पूजा केवलानी, उपाध्यक्ष सीमा पंजवानी, सपना लालवानी, सचिव मधु केवलानी, गोदावरी लालवानी, तनीषा बदलानी, आशा दादलानी, कशिश मूलचंदानी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य, समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्तियां व युवाओं सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात पूज्य सिन्धी पंचायत महिला संगठन द्वारा पक्षियों के पानी के लिए सकोरें व दीपक वितरित किये गए।

Related Post