Latest News

काव्य क्षेत्र की अग्रणी संस्था सार्थक सृजन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन और गीत महोत्सव संपन्न

Neemuch headlines March 19, 2023, 9:40 pm Technology

नीमच। साहित्यिक संस्था सार्थक सृजन का वार्षिकोत्सव रविवार को महू रोड़ स्थित अजंता टावर में पुष्पांजलि पत्रिका चेन्नई के संपादक गोविन्द मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं कवि संगम के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मधुर नागौर की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। इसी में होली मिलन , गीत महोत्सव एवम पुस्तक विमोचन भी हुआ। मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुक अतिथियों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। सरस्वती वंदना संस्था संस्था की सदस्य वंदना नाटेश्वरी ने प्रस्तुत की।

समारोह में वन्दना नाटेश्वरी के संपादन में प्रमोद रामावत प्रमोद एवं नरेश स्वामी की पुस्तक " अप्रत्याशित शिमला " यात्रा वृत्तांत का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि गोविंद मूंदड़ा ने नीरज के गीत और प्रमोद रामावत के गज़लों की अपने स्वर में प्रस्तुतियां दीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गीतकार मुकुन्द मधुर ने कई गीत प्रस्तुत करते हुए खूब दाद बटोरी। कार्यक्रम में सभी को गुलाल लागाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में प्रकाश मानव, मनोहर सिंह लोढ़ा, प्रेमप्रकाश जैन , जम्बू कुमार जैन, संतोष चोपड़ा, नरेन्द्र सिंह सिपानी , ब्रजेश जोशी, फ़िल्म निर्देशक प्रदीप शर्मा, विमलकुमार गोयल सहित संस्था के सभी सदस्य, समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रमोद रामावत प्रमोद ने माना।

Related Post