Latest News

पत्थर एवं ट्रक व्यवसायी संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न, मंत्री सकलेचा ने शिरकत कर सभी को दी बधाई

प्रदीप जैन March 19, 2023, 9:20 am Technology

सिंगोली। शनिवार को स्थानिय पत्थर एवं ट्रक व्यवसायी संघ का होली मिलन समारोह महावीर मांगलिक भवन पाण्डे जी की बावड़ी पर सम्पन्न हुआ।

जिसमे प्रदेश के केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने शिरकत करते हुए सभी व्यापारियो को होली की हार्दिक बधाई ओर शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह मे पधारे मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का पत्थर एवं ट्रक व्यवसायी संघ के पदाधिकारियो ने शाल श्रीफल ओर साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पत्थर एवं ट्रक व्यापारियो ने अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए भूमि आवंटन के लिए मांग पत्र भी दिया। समारोह मे बोलते हुए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उपस्थित व्यापारियो से कहा की आपमे से युवा लोग आगे आए और इस पत्थर व्यवसाय को उद्योग के रूप मे विकसित करने का काम करे प्रदेश सरकार आप जैसे व्यापारियो को आगे बढाने मे हर संभव मदद करेगी।

उधोग के लिए जमीन ओर पैसा दोनो सरकार देने को तैयार है। आवश्यकता है सिर्फ आप लोगो की इच्छा शक्ति की आप लोग सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य करे मे सदैव आपकी मदद करने के लिए तैयार हुं। आप लोगो ने वोट देकर मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। मे भी आपके वोट के ॠण को उतारने का भरसक प्रयास करूँगा सरकार की योजनाओ का आप लाभ उठाते हुए शांति, समृद्धी,ओर सम्मान के लिए काम करे देश और प्रदेश मे क्षैत्र का नाम रोशन करे।

केन्द्र और राज्य सरकारे आम आदमी के उत्थान का प्रयास कर रही है। जावद विधानसभा क्षैत्र देश मे सबसे अग्रणी विधानसभा क्षैत्र बने ऐसा प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी शम्भूलाल धाकड सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड रतनगढ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड भी उपस्थित थे।

पत्थर एवं ट्रक व्यवासायी संघ के चुनाव भी करवाए गए :- होली मिलन समारोह के दौरान आयोजित बैठक मे संघ के चुनाव भी कराए गए जिसमे पूर्व की कार्यकारणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया जिसमे अध्यक्ष पुष्पचन्द बगड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत मलिक, निसार पठान, सचिव हरीश शर्मा, सह सचिव शेलेन्द्र नांदेचा, कोषाध्यक्ष पारस जैन को यथावत रखा गया साथ ही संघ के संरक्षक के रूप मे वरिष्ठ व्यापारी अशोक मुणत, कमल शर्मा, सुरेश जैन भाया, सुन्दर लाल मेहता, राजकुमार मेहता, के नाम तय किए गए होली मिलन समारोह मे संघ के व्यापारियो के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक ओर पत्रकार साथियो ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन हरीश शर्मा ने किया।

Related Post